त्रिपुरा : कमलासागर-कस्बा सीमा हाट के जुलाई तक फिर से खुलने की संभावना

त्रिपुरा : कमलासागर-कस्बा सीमा हाट के जुलाई तक फिर से खुलने की संभावना

  •  
  • Publish Date - June 6, 2023 / 09:41 PM IST,
    Updated On - June 6, 2023 / 09:41 PM IST

अगरतला, छह जून (भाषा) त्रिपुरा के सिपाहीजला जिले में कमलासागर-कस्बा सीमा हाट के अगले महीने फिर से खुलने की उम्मीद है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

कोविड-19 महामारी के दौरान इसे बंद कर दिया गया था।

हाट भारत-बांग्लादेश सीमा पर लगने वाले साप्ताहिक बाज़ार है जहां दोनों ओर के विक्रेता अपना सामान बेचते हैं। दक्षिण त्रिपुरा के सबरूम उपमंडल में श्रीनगर का सीमावर्ती हाट मई में पहले ही फिर से खुल गया है।

बिशालगढ़ के अनुमंडल अधिकारी (एसडीएम) बिनॉय भूषण दास ने फोन पर पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘आज संयुक्त सीमा हाट प्रबंधन समिति की बैठक कस्बा में हुई और जल्द से जल्द व्यापार सुविधा फिर से शुरू करने पर चर्चा हुई। बैठक में समिति ने हाट को फिर से खोलने से पहले मरम्मत कार्य करने का निर्णय लिया है। ’’

भारत-बांग्लादेश की संयुक्त टीम मरम्मत कार्यों का जायजा लेने के लिए अगले सप्ताह कमलासागर-कस्बा सीमा हाट का दौरा करेगी।

भाषा रवि कांत अविनाश

अविनाश