जयपुर, नौ दिसंबर (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के संबोधन का जिक्र करते हुए मंगलवार को कहा कि संसद में आज सत्य की गूंज सुनाई दी।
गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी ने जिस बेबाकी से ‘वोट चोरी’ की परतें खोलीं उससे मोदी सरकार निरुत्तर हो गई।
पूर्व मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर लिखा,’संसद में आज सत्य की गूंज सुनाई दी। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने जिस बेबाकी से चुनाव आयोग की एकतरफा कार्यप्रणाली, वोट चोरी और एसआईआर की परतें खोली हैं, उससे मोदी सरकार निरुत्तर हो गई है।’
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने कैसे चरणबद्ध तरीके से इन संवैधानिक संस्थाओं को खोखला किया है, उसका पूरा कच्चा चिट्ठा आज राहुल गांधी ने संसद के पटल पर रखा।
गहलोत के अनुसार यह केवल एक राजनीतिक आरोप नहीं, बल्कि हमारी चुनाव प्रणाली की निष्पक्षता पर गंभीर सवाल है।
लोकसभा में चुनाव सुधारों पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को ‘वोट चोरी’ को ‘‘सबसे बड़ा राष्ट्र विरोधी कृत्य’’ करार दिया और आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) निर्वाचन आयोग पर कब्जा करके इस कृत्य को अंजाम देते हुए ‘आइडिया ऑफ इंडिया’ (भारत की अवधारणा) नष्ट कर रही है।
भाषा पृथ्वी शोभना
शोभना