टी.एस. सिंह देव को छत्तीसगढ़ सरकार का उपमुख्यमंत्री नियुक्त किया गया। pic.twitter.com/8basV1hUZN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 28, 2023
रायपुर । सोनू सूद के नाम पर ऑनलाइन ठगी मामला
महिला के खाते में 25 हजार रूपए हुए वापस
सायबर सेल ने बैंक को सूचित कर सैंट्रल हब में कराया ब्लॉक
माधुरी भारद्धाज के खाते से उड़ाए थे 50 हजार रूपए
खुद को सोनू सूद बताकर महिला माधुरी से की थी ठगी
बॉलीवुड कलाकार और समाजसेवी है सोनू सूद
रायपुर सायबर सेल की कार्रवाई
जबलपुर । वेदिका हत्याकांड का मामला
आरोपी के घर को ढहाने का नोटिस जारी
नगर निगम की भवन शाखा ने जारी किया नोटिस
भवन निर्माण में पाया भूमि विकास नियमों का उल्लंघन
बिना अनुमति किए निर्माण को गिराने का नोटिस जारी
2 दिन में गंगानगर स्थित मकान के दस्तावेज पेश करने का आदेश
इंदौर । गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान
AIMIM द्वारा दिग्विजय सिंह को लिखी गई चिट्ठी पर बोले
चाचा जान जिंदगी भर आप हिंदू और हिंदुत्व का चोला ओढ़े रहे
अब आपसे बकरे की हलाली की डिमांड आ गई है: नरोत्तम
धर्मनिरपेक्ष का चोला ओढ़ हुए हो, हिंदुत्व और हिंदू को नकारते हो
कहावत है- ना खुदा ही मिला ना हिसाले सनम
ना इधर के रहे ना उधर के रहे सनम: नरोत्तम
AIMIM के सवाल का जवाब दिग्ग्विजय सिंह दें: नरोत्तम
सीधी । जिला सहकारी बैंक में पदस्थ शाखा प्रबंधक निलंबित
शाखा प्रबंधक नागेंद्र सिंह चौहान को किया निलंबित
शाखा प्रबंधक नागेंद्र चौहान पर भ्रष्टाचार का आरोप
रीवा कमिश्नर द्वारा पत्र जारी कर किया गया जांच
जांच के बाद तत्काल प्रभाव से किया गया निलंबित
10 करोड़ 65 लाख रुपए की बैंक गारंटी बिना सिक्योरिटी की थी जारी
शराब ठेकेदारों से सांठगांठ कर की गई वित्तीय अनियमितता
मुरैना । ग्रामीणों ने तहसीलदार से लगाई गुहार
सड़क बनवाने को लेकर लगाई गुहार
कहा- अगर सड़क नहीं बनी तो
तो पूरा गांव करेगा आत्मदाह
ग्रामीण सभी जनप्रतिनिधियों से कर चुके हैं मांग
परेशान होकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर दी धमकी
पोरसा जनपद पंचायत के बिहार के पुरा गांव का मामला
गोली पेट को छूकर निकली है। वे अभी ठीक हैं, डॉक्टर ने बताया है कि उनकी स्थिति सामान्य है। घटना देवबंद क्षेत्र में हुई है इसकी पुलिस गहनता से जांच करेगी, उचित कार्रवाई की जाएगी: आज़ाद समाज पार्टी - कांशी राम के प्रमुख चंद्र शेखर आज़ाद के काफिले पर हमले की घटना पर एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा, सहारनपुर
#WATCH गोली पेट को छूकर निकली है। वे अभी ठीक हैं, डॉक्टर ने बताया है कि उनकी स्थिति सामान्य है। घटना देवबंद क्षेत्र में हुई है इसकी पुलिस गहनता से जांच करेगी, उचित कार्रवाई की जाएगी: आज़ाद समाज पार्टी - कांशी राम के प्रमुख चंद्र शेखर आज़ाद के काफिले पर हमले की घटना पर एसएसपी डॉ.… pic.twitter.com/3NsK1B975b
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 28, 2023
भोपाल । PM मोदी के भोपाल में महंगाई को लेकर किये गए दावों पर प्रियंका गांधी का ट्वीट
लिखा- प्रधानमंत्री जी ने कल भोपाल में महंगाई की लिस्ट पढ़ी
लेकिन वो लिस्ट भी पहले की लिस्टों की तरह किसी ने गलत बना दी
मध्य प्रदेश में पेट्रोल का दाम: 108 रुपए लीटर
टमाटर का दाम: 100 रुपए किलो
दाल का दाम: 150 रुपए किलो
रसोई का सिलेंडर: 1130 रुपए प्रति सिलेंडर है
जनता जो महंगाई की मार झेल रही है
उससे ध्यान भटकाने का मॉडल न तो हिमाचल और कर्नाटक में चला, न ही मध्य प्रदेश में चलेगा
ग्वालियर । ग्वालियर में देश का पहला दिव्यांग स्टेडियम लगभग बनकर तैयार
कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने दिव्यांग स्टेडियम का किया निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान ग्वालियर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर रहे मौजूद
जुलाई में हो सकता है दिव्यांग स्टेडियम का लोकार्पण
PM मोदी कर सकते है दिव्यांग स्टेडियम का उद्घाटन
सागर । ठगी के आरोपी को कोर्ट ने सुनाई 170 साल कैद की सजा
गुजरात निवासी आरोपी नासिर खान को कोर्ट ने सुनाई सजा
कोर्ट ने आरोपी पर लगाया 3 लाख रुपए का जुर्माना
34 मामलों में क्रम से 170 साल की होगी सजा
सागर के न्यायाधीश अब्दुल्लाह अहमद की अदालत ने सुनाया फैसला
कपड़ा फेक्ट्री लगाने के नाम पर आरोपी ने ठगे से पैसे
आरोपी ने सागर के 34 लोगो से की थी 72 लाख की ठगी
हर 1 पीडित के मामले में कोर्ट ने सुनाई 5-5 साल की सजा
साल 2021 में केंट थाने में दर्ज हुआ था मामला
कर्नाटक से किया गया था आरोपी को गिरफ्तार
जबलपुर । दमोह के सेंट जॉन स्कूल के सामने दीवार खड़ी करने का मामला
HC ने छात्रों के हित को देखकर सुनाया स्कूल की याचिका पर फैसला
स्कूल के सामने खड़ी की गई दीवार तत्काल गिराने के दिए आदेश
स्कूल प्रबंधन को ज़मीन विवाद पर कोर्ट में सिविल शूट फाईल करने के आदेश
पुलिस ने ज़मीन पर अपनी बताकर बना दी थी दीवार
रायपुर । आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव उत्तम जायसवाल गिरफ्तार
आमानाका थाना पुलिस ने 5 साल पुराने मामले में किया है गिरफ्तार
आप नेताओं ने गिरफ्तारी को राजनीति से प्रेरित बताया
कहा कि 2 जुलाई को होने वाले महारैली से कांग्रेस सरकार घबराई
इसलिए आप नेताओं को फर्जी मामले में गिरफ्तार कर भेजा जा रहा जेल
दिल्ली । PCC चीफ कमलनाथ और मल्लिकार्जुन खड़गे की बैठक शुरु
राहुल गांधी और KC वेणुगोपाल भी मौजूद
MP कांग्रेस की चुनावी तैयारी पर हो रही है चर्चा
चुनावी समितियों और दिग्गजों के दौरों को लेकर बैठक में हो सकती है बात मल्लिकार्जुन खड़गे के निवास पर हो रही है बैठक
रायपुर । दुर्ग संभाग की 19 विस में बूथ चलो अभियान कल
CM भूपेश समेत सभी मंत्री कल जाएंगे बूथों पर
CM भूपेश बघेल दुर्ग ग्रामीण विस में शामिल होंगे
कुमारी शैलजा भिलाई नगर विस में शामिल होंगी
मोहन मरकाम संजारी बालोद में शामिल होंगे
मंत्री TS सिंहदेव पाटन में शामिल होंगे
विस अध्यक्ष चरणदास महंत दुर्ग शहर में शामिल होंगे
भोपाल । अब कॉमन सिविल कोड पर होगा भोपाल में मंथन
RSS के अनुषांगिक संगठन प्रज्ञा प्रवाह ने बुलाई बैठक
भोपाल में 30 जून से 2 जुलाई के बीच होगी बैठक
बैठक में कॉमन सिविल कोड पर भी होगी चर्चा
संघ और अनुषांगिक संगठन के प्रमुख पदाधिकारी रहेंगे मौजूद
दतिया । पुलिस-प्रशासन ने बुआरा डैम हादसे से नहीं लिया सबक
लांच पुल पर जान जोखिम में डालकर निकल रहे है लोग
महिलाएं,बच्चें,बुजुर्ग से लेकर बाइक को नांव में रखकर कर रहे पार
ग्वालियर और दतिया जिले की सीमा पर मौजूद है लांच पुल
अगस्त 2021 में लांच पुल बाढ़ में बह गया था
उस दिनों से जान जोखिम डालकर सफर करने को मजबूर लोग
दतिया । पुलिस-प्रशासन ने बुआरा डैम हादसे से नहीं लिया सबक
लांच पुल पर जान जोखिम में डालकर निकल रहे है लोग
महिलाएं,बच्चें,बुजुर्ग से लेकर बाइक को नांव में रखकर कर रहे पार
ग्वालियर और दतिया जिले की सीमा पर मौजूद है लांच पुल
अगस्त 2021 में लांच पुल बाढ़ में बह गया था
उस दिनों से जान जोखिम डालकर सफर करने को मजबूर लोग
भोपाल - CM शिवराज सिंह चौहान का ट्वीट। सिवनी जिले के केवलारी ब्लॉक में वैनगंगा की बाढ़ में फंसे। युवक को हेलीकॉप्टर की मदद से सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है। वहीं 1 टापू पर फंसे 4 अन्य लोगों को भी सुरक्षित निकालने के प्रयास जारी। मौके पर मौजूद कलेक्टर और रेस्क्यू ऑपरेशन के अधिकारियों के संपर्क में हूं: CM
सतना- कंस्ट्रक्शन कंपनी के मैनेजर का अपहरण। कंपनी मैनेजर P सुरेश का हुआ अपहरण। 6 से अधिक अज्ञात आरोपी ने दिया अंजाम। कंस्ट्रक्शन कंपनी के ऑफिस से हुआ अपहरण। पैसे के लेनदेन से संबंधित है मामला। पुलिस मौके पर सभी की तलाश में जुटी। सिविल लाइन थाना के विराट नगर की घटना।
रायपुर। हिरण के सींग और खाल की तस्करी करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार। महासमुंद से रायपुर बेचने के लिए लेकर आए थे सींग और खाल। पुलिस ने तस्करों से हिरण के 2 सींग और 1 खाल किया जब्त। जब्त खाल,सींग और बाइक की कीमत करीब 4 लाख रुपए। ACCU और मंदिर हसौद पुलिस की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई।
मनेन्द्रगढ़- अवैध अंग्रेजी शराब पर कार्रवाई। 69 पेटी शराब के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार, 1 फरार। जब्त शराब की कीमत 4 लाख 30 हजार रुपए। आरोपियों से 1 इनोवा वाहन भी किए जब्त। MP के बिजुरी से लेकर आ रहे थे शराब। मनेन्द्रगढ़ और खड़गवां पुलिस की कार्रवाई।
बिलासपुर। BJP नेताओं ने आम सभा स्थल की तैयारियों का लिया जायजा। प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल। पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक सहित अन्य नेताओं ने लिया जायजा। रेलवे फुटबॉल ग्राउंड में 30 जून को आयोजित होना है आमसभा 30 जून को BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा का दौरा है प्रस्तावित।
दिल्ली। छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेताओं की बैठक खत्म। मल्लिकार्जुन खरगे व राहुल गांधी ने ली बैठक। बैठक के बाद प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा। छत्तीसगढ़ की स्थितियों पर चर्चा हुई। CM भूपेश व मरकाम ने कामों की जानकारी दी। सत्ता संगठन के आगामी रणनीति पर चर्चा हुई। सभी नेताओं ने अपनी अपनी बात रखी। सभी नेता मिलकर काम करेंगे, चुनाव जीतेंगे। विपक्ष में जब थे वैसी लड़ाई 2023 में लड़ेंगे।
मनेन्द्रगढ़- केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का बयान। नंद कुमार साय को लेकर फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा। साय भले कांग्रेस में हैं लेकि उनकी आत्मा बीजेपी के साथ है। क्या परिस्थिति बनी नहीं इसको नहीं कह सकता। किसी के जाने से बड़ा अंतर पड़ता नहीं है: कुलस्ते। भाजपा में व्यक्ति का नहीं पार्टी का महत्व है: कुलस्ते। भाजपा ने हर जगह उन्हें सम्मान दिया है: कुलस्ते।
भोपाल- PCC चीफ कमलनाथ का ट्वीट। CM शिवराज पर साधा निशाना। 27 लाख किसानों का कर्ज कांग्रेस ने माफ किया। BJP सरकार ने खुद विधानसभा में स्वीकारा। वर्तमान कृषि मंत्री के परिवार का भी हुआ कर्ज माफ। CM शिवराज के कार्यकाल में कई घोटाले हुए। घोटालेबाजों को आप पकड़ रहे हैं या संरक्षण दे रहे हैं?
India News Today 28 june Live Update : रायपुर: छग के कद्दावर कांग्रेस नेता और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को प्रदेश का डिप्टी सीएम बना दिया गया हैं. इस संबध में पार्टी की तरफ से प्रेस रिलीज भी कर दिया गया है.
India News Today 28 june Live Update : सहारनपुर के देवबंद में भीम आर्मी चीफ व राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर पर हमला किया गया है। घायल हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चंद्रशेखर पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की है. बता दें कि चंद्रशेखर कार की अगली सीट पर बैठे थे तभी उनपर हमला किया गया । गोली उनके बगल से निकली। अस्पताल के बाहर समर्थकों की भीड़ लगी हुई है। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देना शुरू कर दिया है।
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद देवबंद में संगठन के एक साथी एडवोकेट अजय के घर गए थे। अजय की मां का 2 दिन पहले निधन हो गया था। चंद्रशेखर जैसे ही अजय के घर से निकलकर अपनी कार तक पहुंचे, तभी दूसरी कार से आए हमलावरों ने उन पर फायरिंग कर दी। एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने बताया कि गोली पेट को छूकर निकली है। वे अभी ठीक हैं, डॉक्टर ने बताया है कि उनकी स्थिति सामान्य है। घटना देवबंद क्षेत्र में हुई है इसकी पुलिस गहनता से जांच करेगी, उचित कार्रवाई की जाएगी।
#WATCH मुझे याद नहीं है लेकिन मेरे लोगों ने उनकी पहचान की है। उनकी गाड़ी आगे सहारनपुर की तरफ भागी। हमने यू टर्न ले लिया। हमारी गाड़ी अकेली ही थी, कुल 5 लोग थे। हमारे साथी डॉक्टर को भी शायद गोली लगी है: भीम आर्मी नेता और आज़ाद समाज पार्टी – कांशीराम प्रमुख चंद्र शेखर आज़ाद pic.twitter.com/Ah0Y2QFz3q
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 28, 2023
यह भी पढ़े : बारिश ने मचाई तबाही, पेड़ गिरने से दो की मौत…
चंद्र शेखर आज़ाद ने अपने उपर हुए हमले के बारे में कहा मुझे याद नहीं है लेकिन मेरे लोगों ने उनकी पहचान की है। उनकी गाड़ी आगे सहारनपुर की तरफ भागी। हमने यू टर्न ले लिया। हमारी गाड़ी अकेली ही थी, कुल 5 लोग थे। हमारे साथी डॉक्टर को भी शायद गोली लगी है।
#WATCH गोली पेट को छूकर निकली है। वे अभी ठीक हैं, डॉक्टर ने बताया है कि उनकी स्थिति सामान्य है। घटना देवबंद क्षेत्र में हुई है इसकी पुलिस गहनता से जांच करेगी, उचित कार्रवाई की जाएगी: आज़ाद समाज पार्टी – कांशी राम के प्रमुख चंद्र शेखर आज़ाद के काफिले पर हमले की घटना पर एसएसपी डॉ.… pic.twitter.com/3NsK1B975b
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 28, 2023
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
टी.एस. सिंह देव को छत्तीसगढ़ सरकार का उपमुख्यमंत्री नियुक्त किया गया। pic.twitter.com/8basV1hUZN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 28, 2023
रायपुर । सोनू सूद के नाम पर ऑनलाइन ठगी मामला
महिला के खाते में 25 हजार रूपए हुए वापस
सायबर सेल ने बैंक को सूचित कर सैंट्रल हब में कराया ब्लॉक
माधुरी भारद्धाज के खाते से उड़ाए थे 50 हजार रूपए
खुद को सोनू सूद बताकर महिला माधुरी से की थी ठगी
बॉलीवुड कलाकार और समाजसेवी है सोनू सूद
रायपुर सायबर सेल की कार्रवाई
जबलपुर । वेदिका हत्याकांड का मामला
आरोपी के घर को ढहाने का नोटिस जारी
नगर निगम की भवन शाखा ने जारी किया नोटिस
भवन निर्माण में पाया भूमि विकास नियमों का उल्लंघन
बिना अनुमति किए निर्माण को गिराने का नोटिस जारी
2 दिन में गंगानगर स्थित मकान के दस्तावेज पेश करने का आदेश
इंदौर । गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान
AIMIM द्वारा दिग्विजय सिंह को लिखी गई चिट्ठी पर बोले
चाचा जान जिंदगी भर आप हिंदू और हिंदुत्व का चोला ओढ़े रहे
अब आपसे बकरे की हलाली की डिमांड आ गई है: नरोत्तम
धर्मनिरपेक्ष का चोला ओढ़ हुए हो, हिंदुत्व और हिंदू को नकारते हो
कहावत है- ना खुदा ही मिला ना हिसाले सनम
ना इधर के रहे ना उधर के रहे सनम: नरोत्तम
AIMIM के सवाल का जवाब दिग्ग्विजय सिंह दें: नरोत्तम
सीधी । जिला सहकारी बैंक में पदस्थ शाखा प्रबंधक निलंबित
शाखा प्रबंधक नागेंद्र सिंह चौहान को किया निलंबित
शाखा प्रबंधक नागेंद्र चौहान पर भ्रष्टाचार का आरोप
रीवा कमिश्नर द्वारा पत्र जारी कर किया गया जांच
जांच के बाद तत्काल प्रभाव से किया गया निलंबित
10 करोड़ 65 लाख रुपए की बैंक गारंटी बिना सिक्योरिटी की थी जारी
शराब ठेकेदारों से सांठगांठ कर की गई वित्तीय अनियमितता
मुरैना । ग्रामीणों ने तहसीलदार से लगाई गुहार
सड़क बनवाने को लेकर लगाई गुहार
कहा- अगर सड़क नहीं बनी तो
तो पूरा गांव करेगा आत्मदाह
ग्रामीण सभी जनप्रतिनिधियों से कर चुके हैं मांग
परेशान होकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर दी धमकी
पोरसा जनपद पंचायत के बिहार के पुरा गांव का मामला
गोली पेट को छूकर निकली है। वे अभी ठीक हैं, डॉक्टर ने बताया है कि उनकी स्थिति सामान्य है। घटना देवबंद क्षेत्र में हुई है इसकी पुलिस गहनता से जांच करेगी, उचित कार्रवाई की जाएगी: आज़ाद समाज पार्टी - कांशी राम के प्रमुख चंद्र शेखर आज़ाद के काफिले पर हमले की घटना पर एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा, सहारनपुर
#WATCH गोली पेट को छूकर निकली है। वे अभी ठीक हैं, डॉक्टर ने बताया है कि उनकी स्थिति सामान्य है। घटना देवबंद क्षेत्र में हुई है इसकी पुलिस गहनता से जांच करेगी, उचित कार्रवाई की जाएगी: आज़ाद समाज पार्टी - कांशी राम के प्रमुख चंद्र शेखर आज़ाद के काफिले पर हमले की घटना पर एसएसपी डॉ.… pic.twitter.com/3NsK1B975b
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 28, 2023
भोपाल । PM मोदी के भोपाल में महंगाई को लेकर किये गए दावों पर प्रियंका गांधी का ट्वीट
लिखा- प्रधानमंत्री जी ने कल भोपाल में महंगाई की लिस्ट पढ़ी
लेकिन वो लिस्ट भी पहले की लिस्टों की तरह किसी ने गलत बना दी
मध्य प्रदेश में पेट्रोल का दाम: 108 रुपए लीटर
टमाटर का दाम: 100 रुपए किलो
दाल का दाम: 150 रुपए किलो
रसोई का सिलेंडर: 1130 रुपए प्रति सिलेंडर है
जनता जो महंगाई की मार झेल रही है
उससे ध्यान भटकाने का मॉडल न तो हिमाचल और कर्नाटक में चला, न ही मध्य प्रदेश में चलेगा
ग्वालियर । ग्वालियर में देश का पहला दिव्यांग स्टेडियम लगभग बनकर तैयार
कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने दिव्यांग स्टेडियम का किया निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान ग्वालियर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर रहे मौजूद
जुलाई में हो सकता है दिव्यांग स्टेडियम का लोकार्पण
PM मोदी कर सकते है दिव्यांग स्टेडियम का उद्घाटन
सागर । ठगी के आरोपी को कोर्ट ने सुनाई 170 साल कैद की सजा
गुजरात निवासी आरोपी नासिर खान को कोर्ट ने सुनाई सजा
कोर्ट ने आरोपी पर लगाया 3 लाख रुपए का जुर्माना
34 मामलों में क्रम से 170 साल की होगी सजा
सागर के न्यायाधीश अब्दुल्लाह अहमद की अदालत ने सुनाया फैसला
कपड़ा फेक्ट्री लगाने के नाम पर आरोपी ने ठगे से पैसे
आरोपी ने सागर के 34 लोगो से की थी 72 लाख की ठगी
हर 1 पीडित के मामले में कोर्ट ने सुनाई 5-5 साल की सजा
साल 2021 में केंट थाने में दर्ज हुआ था मामला
कर्नाटक से किया गया था आरोपी को गिरफ्तार
जबलपुर । दमोह के सेंट जॉन स्कूल के सामने दीवार खड़ी करने का मामला
HC ने छात्रों के हित को देखकर सुनाया स्कूल की याचिका पर फैसला
स्कूल के सामने खड़ी की गई दीवार तत्काल गिराने के दिए आदेश
स्कूल प्रबंधन को ज़मीन विवाद पर कोर्ट में सिविल शूट फाईल करने के आदेश
पुलिस ने ज़मीन पर अपनी बताकर बना दी थी दीवार
रायपुर । आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव उत्तम जायसवाल गिरफ्तार
आमानाका थाना पुलिस ने 5 साल पुराने मामले में किया है गिरफ्तार
आप नेताओं ने गिरफ्तारी को राजनीति से प्रेरित बताया
कहा कि 2 जुलाई को होने वाले महारैली से कांग्रेस सरकार घबराई
इसलिए आप नेताओं को फर्जी मामले में गिरफ्तार कर भेजा जा रहा जेल
दिल्ली । PCC चीफ कमलनाथ और मल्लिकार्जुन खड़गे की बैठक शुरु
राहुल गांधी और KC वेणुगोपाल भी मौजूद
MP कांग्रेस की चुनावी तैयारी पर हो रही है चर्चा
चुनावी समितियों और दिग्गजों के दौरों को लेकर बैठक में हो सकती है बात मल्लिकार्जुन खड़गे के निवास पर हो रही है बैठक
रायपुर । दुर्ग संभाग की 19 विस में बूथ चलो अभियान कल
CM भूपेश समेत सभी मंत्री कल जाएंगे बूथों पर
CM भूपेश बघेल दुर्ग ग्रामीण विस में शामिल होंगे
कुमारी शैलजा भिलाई नगर विस में शामिल होंगी
मोहन मरकाम संजारी बालोद में शामिल होंगे
मंत्री TS सिंहदेव पाटन में शामिल होंगे
विस अध्यक्ष चरणदास महंत दुर्ग शहर में शामिल होंगे
भोपाल । अब कॉमन सिविल कोड पर होगा भोपाल में मंथन
RSS के अनुषांगिक संगठन प्रज्ञा प्रवाह ने बुलाई बैठक
भोपाल में 30 जून से 2 जुलाई के बीच होगी बैठक
बैठक में कॉमन सिविल कोड पर भी होगी चर्चा
संघ और अनुषांगिक संगठन के प्रमुख पदाधिकारी रहेंगे मौजूद
दतिया । पुलिस-प्रशासन ने बुआरा डैम हादसे से नहीं लिया सबक
लांच पुल पर जान जोखिम में डालकर निकल रहे है लोग
महिलाएं,बच्चें,बुजुर्ग से लेकर बाइक को नांव में रखकर कर रहे पार
ग्वालियर और दतिया जिले की सीमा पर मौजूद है लांच पुल
अगस्त 2021 में लांच पुल बाढ़ में बह गया था
उस दिनों से जान जोखिम डालकर सफर करने को मजबूर लोग
दतिया । पुलिस-प्रशासन ने बुआरा डैम हादसे से नहीं लिया सबक
लांच पुल पर जान जोखिम में डालकर निकल रहे है लोग
महिलाएं,बच्चें,बुजुर्ग से लेकर बाइक को नांव में रखकर कर रहे पार
ग्वालियर और दतिया जिले की सीमा पर मौजूद है लांच पुल
अगस्त 2021 में लांच पुल बाढ़ में बह गया था
उस दिनों से जान जोखिम डालकर सफर करने को मजबूर लोग
भोपाल - CM शिवराज सिंह चौहान का ट्वीट। सिवनी जिले के केवलारी ब्लॉक में वैनगंगा की बाढ़ में फंसे। युवक को हेलीकॉप्टर की मदद से सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है। वहीं 1 टापू पर फंसे 4 अन्य लोगों को भी सुरक्षित निकालने के प्रयास जारी। मौके पर मौजूद कलेक्टर और रेस्क्यू ऑपरेशन के अधिकारियों के संपर्क में हूं: CM
सतना- कंस्ट्रक्शन कंपनी के मैनेजर का अपहरण। कंपनी मैनेजर P सुरेश का हुआ अपहरण। 6 से अधिक अज्ञात आरोपी ने दिया अंजाम। कंस्ट्रक्शन कंपनी के ऑफिस से हुआ अपहरण। पैसे के लेनदेन से संबंधित है मामला। पुलिस मौके पर सभी की तलाश में जुटी। सिविल लाइन थाना के विराट नगर की घटना।
रायपुर। हिरण के सींग और खाल की तस्करी करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार। महासमुंद से रायपुर बेचने के लिए लेकर आए थे सींग और खाल। पुलिस ने तस्करों से हिरण के 2 सींग और 1 खाल किया जब्त। जब्त खाल,सींग और बाइक की कीमत करीब 4 लाख रुपए। ACCU और मंदिर हसौद पुलिस की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई।
मनेन्द्रगढ़- अवैध अंग्रेजी शराब पर कार्रवाई। 69 पेटी शराब के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार, 1 फरार। जब्त शराब की कीमत 4 लाख 30 हजार रुपए। आरोपियों से 1 इनोवा वाहन भी किए जब्त। MP के बिजुरी से लेकर आ रहे थे शराब। मनेन्द्रगढ़ और खड़गवां पुलिस की कार्रवाई।
बिलासपुर। BJP नेताओं ने आम सभा स्थल की तैयारियों का लिया जायजा। प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल। पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक सहित अन्य नेताओं ने लिया जायजा। रेलवे फुटबॉल ग्राउंड में 30 जून को आयोजित होना है आमसभा 30 जून को BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा का दौरा है प्रस्तावित।
दिल्ली। छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेताओं की बैठक खत्म। मल्लिकार्जुन खरगे व राहुल गांधी ने ली बैठक। बैठक के बाद प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा। छत्तीसगढ़ की स्थितियों पर चर्चा हुई। CM भूपेश व मरकाम ने कामों की जानकारी दी। सत्ता संगठन के आगामी रणनीति पर चर्चा हुई। सभी नेताओं ने अपनी अपनी बात रखी। सभी नेता मिलकर काम करेंगे, चुनाव जीतेंगे। विपक्ष में जब थे वैसी लड़ाई 2023 में लड़ेंगे।
मनेन्द्रगढ़- केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का बयान। नंद कुमार साय को लेकर फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा। साय भले कांग्रेस में हैं लेकि उनकी आत्मा बीजेपी के साथ है। क्या परिस्थिति बनी नहीं इसको नहीं कह सकता। किसी के जाने से बड़ा अंतर पड़ता नहीं है: कुलस्ते। भाजपा में व्यक्ति का नहीं पार्टी का महत्व है: कुलस्ते। भाजपा ने हर जगह उन्हें सम्मान दिया है: कुलस्ते।
भोपाल- PCC चीफ कमलनाथ का ट्वीट। CM शिवराज पर साधा निशाना। 27 लाख किसानों का कर्ज कांग्रेस ने माफ किया। BJP सरकार ने खुद विधानसभा में स्वीकारा। वर्तमान कृषि मंत्री के परिवार का भी हुआ कर्ज माफ। CM शिवराज के कार्यकाल में कई घोटाले हुए। घोटालेबाजों को आप पकड़ रहे हैं या संरक्षण दे रहे हैं?