राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के पहुंचने से पहले जम्मू में दो विस्फोट, LG मनोज सिन्हा ने तत्काल कार्रवाई के दिए निर्देश

राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के पहुंचने से पहले जम्मू में दो विस्फोटः Two blasts in Jammu before the arrival of Rahul Gandhi's 'Bharat Jodo Yatra'

  •  
  • Publish Date - January 21, 2023 / 07:08 PM IST,
    Updated On - January 21, 2023 / 07:55 PM IST

जम्मूः कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई वाली ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ के जम्मू पहुंचने से दो दिन पहले शहर के बाहरी हिस्से के एक व्यस्त इलाके में शनिवार दो विस्फोट हुए जिनमें नौ लोग जख्मी हो गए। पुलिस को संदेह है कि नरवाल के ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में एक मरम्मत की दुकान में खड़ी एसयूवी कार और पास के कबाड़खाने में एक वाहन में दो विस्फोट करने के लिए आईईडी का इस्तेमाल किया गया था।

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस घटना की कड़ी निंदा की और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए तत्काल कदम उठाने को कहा। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने घटनास्थल के पास पत्रकारों से कहा, “खड़ी हुई एक पुरानी बोलेरो (स्पोर्ट्स यूटिलिटि व्हिकल) में सुबह करीब 11 बजे विस्फोट हुआ जिससे आसपास खड़े पांच लोग जख्मी हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया और उनकी स्थिति स्थिर है।”

Read More : महिला कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, बच्चे की देखभाल के लिए सहायिका उपलब्ध कराएगी यहां की सरकार  

उन्होंने कहा कि इलाके से लोगों को फौरन निकाला गया लेकिन इस बीच 50 मीटर दूर ही एक और विस्फोट हो गया जिसमें एक शख्स मामूली रूप से जख्मी हो गया जिसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने कहा कि मामले की आगे की जांच जारी है। हालांकि, विस्फोटों के बाद छर्रे लगने से घायल कुल नौ लोगों को सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल ले जाया गया।

अस्पताल में एक डॉक्टर ने बताया कि अस्पताल में नौ मरीज लाए गए हैं जिनमें से एक के पेट में चोट लगी है और दो अन्य के पैर में फ्रैक्चर है तथा इन सभी की हालत स्थिर है। संदिग्ध आतंकवादियों ने विस्फोट ऐसे समय में किए, जब क्षेत्र में सुरक्षा एजेंसियां ​​​​कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ और आगामी गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर उच्च सतर्कता बरत रही हैं। यात्रा बृहस्पतिवार शाम पंजाब के रास्ते जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में दाखिल हुई और यहां से करीब 70 किलोमीटर दूर चाडवाल में है। शनिवार को एक दिन के ब्रेक के बाद यात्रा रविवार को हीरानगर से फिर शुरू होकर 23 जनवरी को जम्मू पहुंचेगी।

Read More : आईएसएफ प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, जमकर हुआ हंगामा, कई घायल… 

एक अधिकारी ने घायलों की पहचान जम्मू के निवासी सुहैल इकबाल, विश्व प्रताप, विनोद कुमार, अर्जुन कुमार, अमित कुमार, राजेश कुमार और अनीश और डोडा के सुशील कुमार के रूप में की है। अधिकारियों ने कहा कि पहले विस्फोट के तुरंत बाद पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त दलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी थी, जिसके 15 मिनट बाद एक और विस्फोट हुआ। उन्होंने कहा कि सुरागों को तलाशने के लिए फॉरेंसिक विशेषज्ञ, बम निरोधक दस्ते और खोजी कुत्तों को लगाया गया है।घटना के चश्मदीद जसविंदर सिंह ने बताया कि पहला विस्फोट एक वाहन में हुआ, जिसे मरम्मत के लिए लाया गया था।

मोटर स्पेयर पार्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सिंह के मुताबिक, 15 मिनट बाद पास में एक और विस्फोट हुआ, जिससे क्षेत्र में मोटर वाहन के क्षतिग्रस्त हिस्सों और कचरे का मलबा बिखर गया। राजकुमार ने कहा कि जब विस्फोट हुआ तो वह दूसरी गाड़ी पर काम कर रहे थे। उन्होंने कहा, “हमें शुरू में लगा कि किसी गाड़ी के पेट्रोल टैंक में विस्फोट हुआ है लेकिन धमाका इतना जोरदार था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।” एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने उपराज्यपाल को इस बारे में जानकारी दी।

Read More : अथिया और केएल राहुल की शादी में सिर्फ 100 मेहमानों की रहेगी मौजूदगी, आज से रस्में हुई शुरू

उपराज्यपाल ने कहा, ‘‘इस तरह के कायरतापूर्ण कृत्य, हमलों के लिए जिम्मेदार लोगों की हताशा और कायरता को उजागर करते हैं। तत्काल और कड़ी कार्रवाई करें। विस्फोट के गुनाहगारों को इंसाफ के कठघरे में लाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जानी चाहिए। ’’ उन्होंने घायलों को 50 हजार रुपये की मदद देने की भी घोषणा की। सिन्हा ने कहा कि प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि घायलों का बेहतर इलाज हो और उनके परिवारों को हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी। कांग्रेस सांसद और जम्मू कश्मीर मामलों की पार्टी प्रभारी रजनी पाटिल ने दोहरे विस्फोटों की कड़ी निंदा की।

आम आदमी पार्टी (आप)की जम्मू कश्मीर राज्य समन्वय समिति के अध्यक्ष हर्ष देव सिंह ने भाजपा पर केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा स्थिति में सुधार करने में पूरी तरह विफल रहने का आरोप लगाया। सिंह ने आरोप लगाया, “जिस दिन से भाजपा सरकार सत्ता में आई है, जम्मू-कश्मीर में स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। हर गुजरते दिन के साथ आतंकवाद बढ़ता जा रहा है और 1990 के दशक में लौट रहा है।” उन्होंने पत्रकारों से कहा, “वे कह रहे थे कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद एक चिड़िया नहीं मारी गई बल्कि हकीकत यह है कि निर्दोष पुरुष, महिलाएं और बच्चे मारे जा रहे हैं। भाजपा को न केवल जम्मू-कश्मीर बल्कि पूरे देश को जवाब देना है।’’