केरल में दसवीं कक्षा के दो छात्र मृत पाए गए

केरल में दसवीं कक्षा के दो छात्र मृत पाए गए

  •  
  • Publish Date - March 15, 2025 / 07:48 PM IST,
    Updated On - March 15, 2025 / 07:48 PM IST

तिरुवनंतपुरम, 15 मार्च (भाषा) केरल के तिरुवनंतपुरम जिले में शनिवार को अलग-अलग घटनाओं में दसवीं कक्षा के दो छात्र अपने घरों में मृत पाए गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि अट्टिंगल में 15 वर्षीय एक लड़का अपने घर के शयनकक्ष में फंदे से लटका हुआ मिला जबकि यहां के निकट मरानाल्लूर में भी 15 वर्षीय एक लड़की अपने घर में एक पंखे से फंदे के जरिये लटकी हुई मिली।

केरल में ये घटनाएं ऐसे समय में हुईं हैं जब यहां दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं जारी हैं।

पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया दोनों मामले आत्महत्या के प्रतीत होते हैं तथा जांच शुरू कर दी गई है।

भाषा प्रीति प्रशांत

प्रशांत