जयपुर, 12 अगस्त (भाषा) जयपुर के गलता गेट थाना क्षेत्र में सोमवार को गलता कुंड में नहाने के लिए छलांग लगाने वाले दो चचरे भाइयों की डूबने से मौत हो गई।
सहायक पुलिस उपायुक्त (उत्तर) हरिशंकर शर्मा ने बताया कि मूल रूप से सवाईमाधोपुर निवासी सोनी कोली (20 और राहुल कोली (23) ने सोमवार को नहाने के लिये गलता कुंड में छलांग लगाई थी। उन्होंने कहा कि कुंड में गहराई में जाने से दोनों की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि दोनों चचेरे भाई कानोता में मीणा पालड़ी में रहते थे। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये। पुलिस मामले की जांच कर रही है। भाषा कुंज संतोष
संतोष