असम के बाक्सा में करंट लगने से दो हथिनियों की मौत

असम के बाक्सा में करंट लगने से दो हथिनियों की मौत

  •  
  • Publish Date - August 21, 2021 / 11:15 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

गुवाहाटी, 21 अगस्त (भाषा) असम के बाक्सा जिले में भूटान सीमा के समीप गैरकानूनी तरीके से लगी बिजली की बाड़ों की चपेट में आने से दो हथिनियों की मौत हो गयी।

वन विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि यह घटना बताबरी वन क्षेत्र के समीप कोरोइबाड़ी इलाके में हुई। दोनों वयस्क हथिनी भोजन की तलाश में भूटान पर्वतीय क्षेत्र से आयी थीं।

उन्होंने बताया कि रेशन दाइमरी नाम के व्यक्ति ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। उसने अपनी फसलों की कथित तौर पर रक्षा करने के लिए बिजली की बाड़ें लगायी थीं। घटना की जांच चल रही है।

अधिकारी ने बताया, ‘‘दाइमरी को हिरासत में लिया जाएगा और उस पर वन्यजीव संरक्षण कानून के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।’’

उन्होंने बताया कि इस साल हाथियों के करंट लगने की यह तीसरी घटना है। गैरकानूनी तरीके से लगायी बिजली की बाड़ के चपेट में आने से अभी तक 13 हाथियों की मौत हो चुकी है।

भाषा गोला नेहा

नेहा