दो महिला डॉक्टर्स करेंगी शादी, जीवनभर साथ रहने का लिया संकल्प, फैसले से माता-पिता खुश

Two female doctors will marry : दो महिला डॉक्टरों ने एक जोड़े के रूप में एक साथ जीवन बिताने का संकल्प लिया।

  •  
  • Publish Date - January 5, 2022 / 10:10 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

नागपुर। Two female doctors will marry : देश में समलैंगिक जोड़े के शादी का एक और मामला सामने आया है। लंबे समय तक एक साथ एक दूसरे को जानने के बाद अब दोनों ने शादी करने का फैसला किया है। दरअसल यह मामला नागपुर का है। पिछले हफ्ते नागपुर में एक ‘कमिटमेंट रिंग सेरेमनी’ में दो महिला डॉक्टरों ने एक जोड़े के रूप में एक साथ जीवन बिताने का संकल्प लिया।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

महिलाओं में से एक पारोमिता मुखर्जी ने कहा कि “हम इस रिश्ते को ‘जीवन भर की प्रतिबद्धता’ कहते हैं। हम गोवा में अपनी शादी की प्लानिंग कर रहे हैं,”

यह भी पढ़ें: इन राज्यों में फिर हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

Two female doctors will marry : परोमिता मुखर्जी ने कहा कि मेरे पिता को 2013 से मेरे सेक्सुअल ओरिएंटेशन के बारे में पता था। जब मैंने हाल ही में अपनी मां को बताया, तो वह चौंक गई। लेकिन बाद में वह मान गई क्योंकि वह चाहती हैं कि मैं खुश रहूं।

यह भी पढ़ें: नाइट कर्फ्यू में पुलिसकर्मियों का डांस, बॉलीवुड सॉन्ग पर जमकर थिरके वर्दीधारी, सोशल मीडिया में वायरल वीडियो

सुरभि मित्रा ने कहा कि मेरे परिवार की ओर से मेरे सेक्सुअल ओरिएंटेशन का कभी कोई विरोध नहीं किया गया। दरअसल, जब मैंने अपने माता-पिता को बताया तो वे खुश हुए। मैं एक मनोचिकित्सक हूं और कई लोग मुझसे दोहरी जिंदगी जीने की बात करते हैं क्योंकि वे अपने लिए स्टैंड नहीं ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें: जमीन आवंटन पर सियासी जंग! दावते इस्लामी संस्था पर भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने

IBC24 Food से मुफ्ते में जुड़ने के लिए  Click करें- IBC24 Food Channel

IBC24 Food से मुफ्ते में जुड़ने के लिए  Click करें- IBC24 Food Channel