नयी दिल्ली, 10 अक्टूबर (भाषा) दो फ्रांसीसी कंपनियों ने अगले साल की शुरुआत में अपने स्वदेशी रूप से विकसित विक्रम-I रॉकेट के जरिए अपने उपग्रहों को प्रक्षेपित करने के लिए हैदराबाद आधारित स्काईरूट एयरोस्पेस के साथ मंगलवार को समझौता किया।
स्काईरूट ने एक बयान में कहा कि फ्रांसीसी कंपनी प्रोमेथी अर्थ इंटेलिजेंस ने जेपेटस पृथ्वी अवलोकन तारामंडल के लिए विक्रम रॉकेट के जरिए उपग्रह प्रक्षेपण सेवाओं के लिए स्काईरूट के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।
वहीं, एक अलग त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन में फ्रांसीसी कंपनी एक्सप्लो फ्रांसीसी फर्म कनेक्टसैट के इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) उपग्रह के लिए सॉफ्टवेयर प्रदान करेगी जिसे स्काईरूट द्वारा विकसित विक्रम-आई रॉकेट के जरिए प्रक्षेपित किया जाएगा।
भाषा नेत्रपाल माधव
माधव