लद्दाख में एक टेंपो ट्रैवलर के खाई में गिरने से दो लोगों की मौत

लद्दाख में एक टेंपो ट्रैवलर के खाई में गिरने से दो लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - July 16, 2025 / 05:10 PM IST,
    Updated On - July 16, 2025 / 05:10 PM IST

कारगिल, 16 जुलाई (भाषा) लद्दाख के करगिल जिले में गुमरी के पास बुधवार को एक यात्री वाहन सड़क से फिसलकर खाई में गिर गया जिससे उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए।

यह दुर्घटना सुबह करीब 5.45 बजे हुई जब टेंपो ट्रैवलर द्रास से श्रीनगर जा रहा था।

दुर्घटना के तुरंत बाद पुलिस, सेना और स्थानीय स्वयंसेवकों द्वारा एक संयुक्त बचाव अभियान शुरू किया गया।

अधिकारियों ने बताया कि दो लोग मौके पर ही मृत पाए गए और 15 अन्य को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया। घायलों में से आठ की हालत गंभीर बताई गई है।

भाषा मनीषा

मनीषा