कर्नाटक के मालपे तट के पास पर्यटकों की नौका पलटने से दो लोगों की मौत

Ads

कर्नाटक के मालपे तट के पास पर्यटकों की नौका पलटने से दो लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - January 26, 2026 / 07:11 PM IST,
    Updated On - January 26, 2026 / 07:11 PM IST

उडुपी, 26 जनवरी (भाषा) कर्नाटक के उडुपी जिले में सोमवार को पर्यटकों की एक नौका के पलटने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह घटना मालपे अपतटीय क्षेत्र में हैंगरकट्टे पोत निर्माण क्षेत्र के नजदीक हुई।

उडुपी के पुलिस अधीक्षक हरिराम शंकर ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘यह घटना दोपहर के आसपास मालपे-कोटा थाना क्षेत्र की सीमा के पास नदी और समुद्र के संगम स्थल पर हुई।’’

उन्होंने बताया कि निजी कंपनी द्वारा संचालित यह नौका मालपे डेल्टा तट बिंदु से रवाना हुई थी और दुर्घटना के समय इसमें 14 यात्री सवार थे।

अधिकारी के अनुसार, सभी यात्रियों को पास की नौकाओं की सहायता से किनारे पर ले जाया गया।

पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘‘चार लोगों की हालत गंभीर थी और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। उनमें से दो की बाद में मौत हो गई।’’

मृतकों की पहचान शंकरप्पा (22) और सिंधु (23) के रूप में हुई है।

नौका पलटने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।

मालपे और कोटा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

भाषा

शुभम नेत्रपाल

नेत्रपाल