राजस्थान के सीकर में कार के खाई में गिरने से दो लोगों की मौत, एक घायल

राजस्थान के सीकर में कार के खाई में गिरने से दो लोगों की मौत, एक घायल

  •  
  • Publish Date - August 18, 2025 / 05:57 PM IST,
    Updated On - August 18, 2025 / 05:57 PM IST

जयपुर, 18 अगस्त (भाषा) राजस्थान के सीकर जिले में हर्ष पर्वत इलाके में एक कार के 250 फुट गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि हादसे में एक युवती घायल हो गई।

पुलिस के मुताबिक यह हादसा सोमवार तड़के सीकर के जीण माता थाना इलाके में हुआ।

पुलिस ने बताया, ‘कार में तीन लोग सवार थे। हादसे में 22 वर्षीय हर्षित और एक युवती की मौत हो गई। जबकि एक अन्य महिला को गंभीर हालत में जयपुर रेफर कर दिया गया है।’

पुलिस के अनुसार हर्ष पर्वत इलाके से गुजरते समय कार अनियंत्रित हो गई और 250 फुट गहरी खाई में गिर गई। कुछ स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी।

पुलिस ने कहा, ‘जीण माता और सदर थाने की दो टीमें, नागरिक सुरक्षा दल के साथ मौके पर पहुंचीं और क्रेन की मदद से कार को निकाला गया।’

भाषा

पृथ्वी, रवि कांत

रवि कांत