‘सिनगॉग’ का हिस्सा ढहने से दो लोगों की मौत, 150 से अधिक घायल: इजराइली स्वास्थ्यकर्मी

‘सिनगॉग’ का हिस्सा ढहने से दो लोगों की मौत, 150 से अधिक घायल: इजराइली स्वास्थ्यकर्मी

  •  
  • Publish Date - May 16, 2021 / 07:26 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

यरुशलम, 16 मई (एपी) इजराइल के स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि वेस्ट बैंक स्थित एक यहूदी प्रार्थना स्थल ‘सिनगॉग’ का हिस्सा ढह गया, जिसकी चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि इस घटना में 150 से अधिक लोग घायल हो गए।

यहूदियों के प्रमुख अवकाश की शुरुआत से पहले उपासनागृह में भारी संख्या में श्रद्धालु जमा थे और प्रार्थना के दौरान एक हिस्सा ढह गया।

एक प्रवक्ता ने बताया कि डॉक्टरों ने 50 वर्षीय व्यक्ति और 12 वर्षीय बच्चे को मृत घोषित किया है और 157 से अधिक घायलों का उपचार जारी है।

उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर बचाव अभियान जारी है।

गिवट जीव इलाके में स्थित सिनगॉग में रविवार शाम को होने वाली प्रार्थना के दौरान यह दुर्घटना हुई।

इजराइली सेना ने एक बयान में कहा कि उसने राहत एवं बचाव कार्य में सहायता के लिए स्वास्थ्यकर्मियों को मौके पर भेजा है।

एपी

शफीक धीरज

धीरज