नयी दिल्ली, छह मई (भाषा) दिल्ली छावनी इलाके में एक मोटरसाइकिल और कार की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गए। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस को तीन मई को रात करीब 12.25 बजे दुर्घटना के संबंध में जानकारी मिली।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान मंगल (22) और विकास (20) के रूप में हुई है, जबकि राजा (20) और साहिल (18) दुर्घटना में घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि किरबी प्लेस इलाके के धोबी घाट के निवासी सभी चार पीड़ित कथित तौर पर दुर्घटना के समय बिना हेलमेट के एक ही मोटरसाइकिल पर सवार थे।
पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और एक मोटरसाइकिल और एक कार को क्षतिग्रस्त हालत में पाया। अधिकारी ने बताया कि चार लोग सड़क पर घायल अवस्था में पड़े मिले।
उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया जबकि कार चालक को गिरफ्तार कर लिय गया है।
भाषा रंजन नोमान
नोमान