हजारीबाग में कोयला खदान का एक हिस्सा ढहने से दो मजदूरों की मौत

हजारीबाग में कोयला खदान का एक हिस्सा ढहने से दो मजदूरों की मौत

  •  
  • Publish Date - December 21, 2025 / 02:30 PM IST,
    Updated On - December 21, 2025 / 02:30 PM IST

हजारीबाग, 21 दिसंबर (भाषा) झारखंड के हजारीबाग जिले में कोयला खदान का एक हिस्सा ढहने से ट्रक पर सवार दो मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह हादसा शनिवार रात करीब 11 बजे उरीमारी थाना क्षेत्र के ‘सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड’ (सीसीएल) के कमांड क्षेत्र में उस वक्त हुआ, जब खदान का एक हिस्सा कोयला ढोने वाले वाहन पर गिर गया।

बड़कागांव के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) पवन कुमार ने बताया कि रविवार को शुरू किए गए अभियान के दौरान दोनों शवों को मलबे से बाहर निकाला गया।

एसडीपीओ ने बताया कि मृतकों की पहचान सुनील यादव (30) और राजू पासवान (50) के रूप में हुई है।

उन्होंने कहा, “दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, एक अन्य व्यक्ति को दुर्घटनास्थल से निकालकर स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।”

एसडीपीओ ने बताया कि अंधेरा, कोहरा और मौके पर कोयला श्रमिकों के विरोध प्रदर्शन के कारण शनिवार रात मलबा हटाने का काम नहीं हो सका।

पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि सुनील यादव अनुबंध आधार पर वाहन चालक के रूप में काम करता था, जबकि राजू पासवान उसके सहायक के रूप में काम करता था।

हादसे के बाद शनिवार रात से ही खदान मजदूरों ने कोयला खनन का काम रोक दिया। मजदूरों का आरोप है कि सुरक्षा उपायों के अभाव की वजह से यह दुर्घटना हुई और उन्होंने मृतकों के परिवारों के लिए मुआवजे की मांग की है।

अधिकारी ने यह भी बताया कि खदान का हिस्सा ढहने से खनन में इस्तेमाल होने वाले दो उपकरण भी मलबे में दब गए।

भाषा

खारी नेत्रपाल

नेत्रपाल