दिल्ली में बदरपुर की नहर में दो पुरुषों के डूबने की आशंका

दिल्ली में बदरपुर की नहर में दो पुरुषों के डूबने की आशंका

  •  
  • Publish Date - March 20, 2023 / 05:05 PM IST,
    Updated On - March 20, 2023 / 05:05 PM IST

नयी दिल्ली, 20 मार्च (भाषा) दक्षिणपूर्वी दिल्ली के बदरपुर इलाके की एक नहर में मोटरसाइकिल सवार दो लोग गिर गए और उनके डूबने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि राहुल (32) और हेमेंद्र सिंह (30) का पता लगाने के लिए तलाश अभियान जारी है।

उसने बताया कि बदरपुर पुलिस को रविवार रात दिल्ली-गुड़गांव नहर में हुई इस घटना के संबंध में फोन पर जानकारी मिली थी।

पुलिस ने बताया कि दिल्ली की पंजीकरण संख्या वाली मोटरसाइकिल बदरपुर के मोलरबंद एक्सटेंशन में अटल पार्क के सामने नहर के किनारे मिली।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिणपूर्व) राजेश देव ने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह पता चला कि दो लोग मोटरसाइकिल पर सवार होकर मोलरबंद से अटल पार्क आए थे और वे नहर में गिर गए।

उन्होंने बताया कि इस दौरान पास से गुजर रहे लोगों ने उन्हें नहर में डूबने से बचाने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो सके।

देव ने कहा, ‘‘फिलहाल दमकल का वाहन, आपात प्रतिक्रिया वाहन, आपदा प्रबंधन के पांच गोताखोर एवं तैराक, एक एंबुलेंस और पर्याप्त स्टाफ के साथ इलाके के थाना प्रभारी मौके पर मौजूद हैं और दोनों लोगों की तलाश में जुटे हैं।’’

भाषा सिम्मी मनीषा सिम्मी मनीषा