गोपेश्वर, 11 दिसंबर (भाषा) उत्तराखंड के चमोली जिले में धौली गंगा नदी के तट पर रहस्यमयी परिस्थितियों में दो नेपाली मजदूरों की मौत हो गयी तथा एक अन्य व्यक्ति लापता हो गया।
पुलिस ने यहां बताया कि बुधवार को ज्योतिर्मठ कोतवाली को नदी में दो शव पड़े होने की जानकारी मिली, जिसके बाद राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की टीम की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान नेपाल के सुरखेत जिले के रहने वाले सुभाष पांडे (24) तथा चित्र बहादुर (23) के रूप में हुई।
घटनास्थल पर की गई जांच और पूछताछ में पता चला कि नेपाली मूल के लोग मजदूरी करने आए थे, जिनमें से चार ने मंगलवार को बहुत ज्यादा नशा किया था ।
पुलिस ने बताया कि इन चार में से दो के शव नदी से बरामद हो गए जबकि एक अन्य हरिप्रसाद के कपड़े नदी के किनारे से मिले हैं और वह लापता है ।
पुलिस ने कहा कि उसके नदी में बहने की आशंका को देखते हुए एसडीआरएफ उसे खोजने के लिए तलाश अभियान चला रही है ।
पुलिस के अनुसार मामले में शामिल चौथे व्यक्ति नेक बहादुर ने बताया कि अत्याधिक नशा करने के बाद वह सो गया था जबकि अन्य तीनों सर्दी के कारण आग जलाकर बैठे थे।
पुलिस के मुताबिक बहादुर ने कहा कि उसके बाद क्या हुआ, उसे इसकी जानकारी नहीं है। पुलिस ने बताया कि मजदूर घटनास्थल के निकट रहते हैं।
भाषा सं दीप्ति जोहेब
जोहेब