Himachal Pradesh News: यहां आंधी तूफान का कहर, चलती ट्रक पर गिरी पेड़, दो लोगों की मौत, मची अफरातफरी

Himachal Pradesh News: यहां आंधी तूफान का कहर, चलती ट्रक पर गिरी पेड़, दो लोगों की मौत, मची अफरातफरी

Himachal Pradesh News: यहां आंधी तूफान का कहर, चलती ट्रक पर गिरी पेड़, दो लोगों की मौत, मची अफरातफरी

Janjgir-Champa News | Photo Credit: IBC24 File Photo

Modified Date: May 19, 2025 / 11:04 pm IST
Published Date: May 19, 2025 11:04 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कांगड़ा में तूफान के चलते पेड़ गिरने से दो लोगों की मौत
  • बिजली आपूर्ति बाधित, कई इलाकों में खंभे उखड़े
  • मंडी, शिमला, जोत, कांगड़ा समेत कई इलाकों में बारिश-ओले और तेज़ हवाएं

शिमला/धर्मशाला: Himachal Pradesh News हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा और मंडी जिलों में सोमवार सुबह आए भीषण तूफान में दो लोगों की मौत हो गई। कांगड़ा के नगरोटा बगवां के खोवा पंचायत क्षेत्र में सुबह करीब साढ़े चार बजे एक विशाल पेड़ एक खड़े ट्रक पर गिर गया, जिससे दो लोगों की मौत हो गई। घटना के समय देहरा गोपीपुर निवासी 42 वर्षीय संजीव कुमार और कांगड़ा के रिधी बरोह निवासी 48 वर्षीय टेकराम चंद ट्रक में सो रहे थे।

Read More: CM Vishnu Deo Sai Angry Video: पीएचई के सब इंजीनियर पर सख्त हुए CM साय.. कहा, “उठाकर सस्पेंड कर देंगे, मजाक मत समझो’.. देखें Video

Himachal Pradesh News दो मशीनों को पेड़ को हटाने में करीब चार घंटे लगे। स्थानीय अधिकारियों को शवों को निकालने के लिए ट्रक के केबिन को काटना पड़ा। तूफान से जिले के विभिन्न हिस्सों में कई बिजली के खंभे उखड़ गए, जिससे व्यापक स्तर पर बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। विद्युत बोर्ड के कार्यकारी अभियंता आदर्श भारद्वाज ने बताया कि बिजली बहाल करने के लिए टीम लगातार काम कर रही हैं।

 ⁠

Read More: Sambhal Masjid Survey Case: संभल मस्जिद कमेटी को हाईकोर्ट से बड़ा झटका, खारिज की मुस्लिम पक्ष की पुनर्विचार याचिका 

मंडी जिले के पंडोह बांध के अधिकारियों ने आम जनता और पर्यटकों को आगाह किया है कि वे व्यास नदी के पास न जाएं, क्योंकि बांध के गेट कभी भी खोले जा सकते हैं। अधिकारियों ने बताया कि ग्लेशियरों के पिघलने और आसपास के क्षेत्रों में बारिश होने के कारण बांध का जलस्तर बढ़ रहा है। सुबह के समय आए तूफान के कारण जिले के सुंदरनगर क्षेत्र में पेड़ गिर गए।

Read More: CG News: ग्रामीणों ने खराब सड़क को लेकर की शिकायत, सीएम साय ने कलेक्टर पर जताई नाराजगी, कहा- आप स्वयं जाइए मौके पर 

मंडी और शिमला में दिनभर आसमान में बादल छाए रहे। स्थानीय मौसम कार्यालय ने कहा कि कांगड़ा, पालमपुर, जोत, भुंतर, कल्पा, मंडी और सुंदरनगर में भी तूफान आया। पुलिस ने बताया कि लाहौल और स्पीति जिले के उदयपुर उपमंडल में अचानक आई बाढ़ के कारण अवरुद्ध संसारी-किलाड़-टिंडी-थिरोट मार्ग को यातायात के लिए खोल दिया गया है। हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में रविवार शाम से हल्की बारिश हो रही है।

Read More: Jija Sali Marriage: अपनी ही साली से जीजा से रचाई शादी, बड़ी बेटी से हुई बेवफाई का मां ने ऐसे लिया बदला, पूरा मामला जान रह जाएंगे हैरान 

इस बीच यहां मंडी में 16.4 मिलीमीटर बारिश हुई, जोत में 15.8 मिलीमीटर, कुकुमसेरी में 13.2 मिलीमीटर, कांगड़ा में 12.4 मिलीमीटर, भरमौर में 12 मिलीमीटर और पंडोह में 10 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। जबकि कांगड़ा और जोत में ओलावृष्टि भी हुई। रिकांगपिओ, हमीरपुर, ताबो, बिलासपुर, कुफरी और सुंदरनगर में 37 से 54 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलीं। स्थानीय मौसम विभाग ने सोमवार को ऊना और शिमला जिलों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश, बिजली चमकने, ओलावृष्टि और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चलने संबंधी ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।