Mangaluru Road Accident News: भीषण सड़क हादसे में NSUI नेता समेत दो की मौत, तीन युवक गंभीर रूप से हुए घायल

Mangaluru Road Accident News: कर्नाटक के मगंलुरु में हुए सड़क हादसे में NSUI के नेता समेत दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।

  •  
  • Publish Date - June 18, 2025 / 03:57 PM IST,
    Updated On - June 18, 2025 / 04:07 PM IST

Rajasthan Suicide News| Photo Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • कर्नाटक के मगंलुरु में एक भीषण सड़क हादसा हो गया।
  • इस हादसे में NSUI के नेता समेत दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।
  • अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराने के चलते ये हादसा हुआ है।

मंगलुरु: Mangaluru Road Accident News: कर्नाटक के मगंलुरु में मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में NSUI के नेता समेत दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, यह हादसा जेप्पिनमोगरु के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 66 पर एक कार के सड़क डिवाइडर से टकरा जाने के कारण हुआ। मृतकों की पहचान एनएसयूआई से जुड़े ओम श्री और मंगलुरु के कादरी निवासी अमन राव के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें:  CG Politics: छत्तीसगढ़ के भाजपा विधायकों को मिला नया टास्क, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल, बताएंगे मोदी सरकार की उपलब्धियां 

दो युवकों की मौत, दो की हालत गंभीर

Mangaluru Road Accident News: पुलिस सूत्रों ने बताया कि जब ओम श्री अपने साथियों के साथ तलपाडी से मंगलुरु की ओर तेज गति से जा रहे थे, तभी उनकी फॉक्सवैगन कार चालक के नियंत्रण खो देने से डिवाइडर से जा टकरा गई। इस हादसे में ओम श्री एवं उनके साथी अमन राव की मौके पर ही मौत हो गयी। कार में सवार दो अन्य यात्री, वामशी और आशिक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और शहर के एक अस्पताल के आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है। एक अन्य इतालवी मूल के यात्री जेरी को मामूली चोटें आई हैं। दोनों मृतक कांग्रेस पार्टी से संबद्ध बताए गये हैं। दक्षिण यातायात पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।