कलेक्टर कार्यालय के सहायक सहित दो लोग रंगे हाथों गिरफ्तार, काम करवाने के लिए मांगी थी दो लाख की रिश्वत

Two people including collector's assistant arrested :  भ्रष्‍टाचार निरोधक ब्‍यूरो (एसीबी) की टीम ने मंगलवार को हनुमानगढ़ में जिला कलेक्टर

  •  
  • Publish Date - July 26, 2022 / 11:20 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:06 PM IST

fake profiles of girls

जयपुर : Two people including collector’s assistant arrested :  भ्रष्‍टाचार निरोधक ब्‍यूरो (एसीबी) की टीम ने मंगलवार को हनुमानगढ़ में जिला कलेक्टर कार्यालय के कनिष्ठ सहायक सहित दो लोगों को दो लाख रुपये की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़े : दुबई से आए फ्लाइट के सीट के नीचे छिपाकर रखा था ऐसा सामान, पास जाकर देखा तो अधिकारियों के उड़ गए होश 

Two people including collector’s assistant arrested :  ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि रिश्वतखोरी के मामले में जिला कलेक्टर कार्यालय हनुमानगढ़ में कनिष्ठ सहायक, सहायता विभाग सुभाष स्‍वामी व उसके कथित दलाल जगरूप सिंह (निजी व्यक्ति) को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि परिवादी ने शिकायत दी थी कि उसके पिता की मृत्यु होने पर कोरोना योद्धा को राज्य सरकार द्वारा देय 50 लाख रुपये की सहायता राशि की फाइल को प्रोसेस कर स्वीकृत करवाने की एवज में आरोपी सुभाष स्वामी द्वारा कुल राशि का पांच प्रतिशत (ढाई लाख रुपये) कमीशन के रूप में मांग रहा है।

यह भी पढ़े :  आकाशीय बिजली गिरने से 9 लोगों की मौत, CM ने परिजनों को 4-4 लाख रुपए मुआवजा दिए जाने का किया ऐलान 

Two people including collector’s assistant arrested : ब्यूरो की टीम ने शिकायत का सत्यापन कर आज आरोपी सुभाष स्वामी को अपने दलाल जगरूप सिंह के माध्यम से परिवादी से दो लाख रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के निवास व अन्य ठिकानों की तलाशी जारी है।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें