हरियाणा के जींद जिले में अल अलग घटनाक्रमों में दो लोगों की मौत एक घायल

हरियाणा के जींद जिले में अल अलग घटनाक्रमों में दो लोगों की मौत एक घायल

  •  
  • Publish Date - December 12, 2021 / 10:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

जींद ,12 दिसम्बर (भाषा) हरियाणा के जींद जिले के बीबीपुर गांव के निकट एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे इस घटना में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि उसका बेट गंभीर रूप से घायल हो गया । वहीं एक अन्य घटना में एक छात्र ने फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली ।

पुलिस ने बताया कि जिले के बीबीपुर गांव में निकट हुये हादसे में मारे गये व्यक्ति की पहचान होशियार सिंह के रूप में की गयी है । उन्होंने बताया कि इस घटना में घायल बेटे संदीप को अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

उन्होंने बताया कि आरोपी कार की तलाश की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि एक अन्य मामले में, भटनागर कालोनी में बीती रात संदिग्ध हालात में युवक ने अपने मकान में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। परिजनों का कहना था कि युवक पढ़ाई के कारण डिप्रेशन में था। पुलिस ने बताया कि उसकी पहचान आशीष (18) के रूप में की गयी है ।

उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।

भाषा सं रंजन

रंजन