टिहरी में कार दुर्घटना में दो श्रद्धालुओं की मौत

टिहरी में कार दुर्घटना में दो श्रद्धालुओं की मौत

  •  
  • Publish Date - September 25, 2023 / 10:12 PM IST,
    Updated On - September 25, 2023 / 10:12 PM IST

नई टिहरी, 25 सितंबर (भाषा) उत्तराखंड के टिहरी जिले में ऋषिकेश-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार के सड़क से फिसलकर यमुना नदी के किनारे गिर जाने से दो तीर्थयात्रियों की मृत्यु हो गयी । पुलिस ने यहां बताया कि दुर्घटना नैनबाग क्षेत्र में मरोड़ बैंड के पास हुई । दुर्घटनाग्रस्त कार और उसमें सवार श्रद्धालुओं का शनिवार रात से कोई पता नहीं चल रहा था और उनकी तलाश की जा रही थी ।

नैनबाग के पुलिस चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि सोमवार शाम को मरोड़ बैंड के पास एक कार के गहरी खाई मेें यमुना नदी के किनारे गिरे होने की सूचना मिलने पर राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम को मौके पर बुलाया गया ।

एसडीआरएफ, पुलिस और तहसील प्रशासन की संयुक्त टीम ने कड़ी मशक्क्त के बाद गहरी खाई में उतर कर दो शव बरामद किए ।

कुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान देहरादून के पटेलनगर क्षेत्र के रहने वाले विजय वालिया (53) और हरिद्वार के जगदीपुर के रहने वाले पवन कुमार (66) के रूप में हुई है । दोनों आपस में रिश्तेदार थे । मौके पर मौजूद मृतक पवन कुमार के पुत्र अविनाश ने बताया कि विजय वालिया और उसके पिता 22 सितंबर को यमुनोत्री धाम की यात्रा पर गये थे और शनिवार को वापस लौट रहे थे । शनिवार रात 10 बजे के बाद से दोनों अपना फोन ‘रिसीव’ नहीं कर रहे थे जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि इसी दौरान उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी होगी ।

अविनाश ने बताया कि 24 सिंतबर को देहरादून और हरिद्वार कोतवाली में उनकी गुमशुदगी दर्ज करवाई गई थी।

भाषा सं दीप्ति दीप्ति राजकुमार