अलगाववादी नेता मोहम्मद अशरफ सेहराई के दो पुत्र हिरासत में लिए गए

अलगाववादी नेता मोहम्मद अशरफ सेहराई के दो पुत्र हिरासत में लिए गए

  •  
  • Publish Date - May 16, 2021 / 11:33 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

श्रीनगर, 16 मई (भाषा) पुलिस ने अलगाववादी नेता मोहम्मद अशरफ सेहराई के दो बेटों को हिरासत में लिया है। अधिकारियों ने रविवार को इस बारे में बताया।

अलगाववादी नेता सेहराई हिरासत में थे और इस महीने एक अस्पताल में उनकी मृत्यु हो गयी।

अधिकारियों ने बताया कि सेहराई के दोनों बेटों को शनिवार देर शाम शहर के बारजुल्ला इलाके में उनके आवास से हिरासत में लिया गया। अलगाववादी नेता के जनाजे में आजादी समर्थक नारे लगाने के बाद छह मई को कुपवाड़ा में पुलिस द्वारा दर्ज मामले में उन्हें हिरासत में लिया गया है।

तहरीक-ए-हुर्रियत के तत्कालीन अध्यक्ष सेहराई की पांच मई को जम्मू क्षेत्र में एक अस्पताल में मृत्यु हो गयी थी। सेहराई पीएसए के तहत उधमपुर जेल में थे लेकिन तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें स्थानांतरित किया गया था।

सेहराई का एक बेटा जुनैद आतंकी था। उसे सुरक्षा बलों ने पिछले साल मई में मुठभेड़ में मार गिराया था।

भाषा आशीष नरेश

नरेश