नोएडा (उत्तर प्रदेश), 10 जनवरी (भाषा) ग्रेटर नोएडा पुलिस ने हत्या और हत्या के प्रयास के एक मामले में वांछित दो इनामी बदमाशों को शनिवार तड़के मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान ग्रेटर नोएडा के गांव चक्रसेनपुर निवासी अनुज और गांव ऊंचा हमीरपुर निवासी सक्षम शर्मा के रूप में हुई है। ये दोनों पांच जनवरी की रात गांव कैमराला में एक युवक की हत्या और एक अन्य को गंभीर रूप से घायल करने की घटना में शामिल थे।
उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) सुधीर कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर थाना दादरी पुलिस शनिवार तड़के जारचा रोड पर वांछित बदमाशों की धरपकड़ के लिए अवरोधक लगाकर जांच कर रही थी। इसी दौरान दोनों बदमाश मोटरसाइकिल से आते दिखाई दिए।
उन्होंने बताया कि रुकने का इशारा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कुमार ने बताया कि अनुज के खिलाफ पहले से हत्या और हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में चार मुकदमे दर्ज हैं, जबकि सक्षम शर्मा के खिलाफ हत्या, चोरी और गैंगस्टर एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में सात मामले दर्ज हैं।
भाषा सं खारी
खारी