UGC NET परीक्षा एडवांस सिटी स्लिप जारी, इस दिन होगी परीक्षा, यहां जाने एग्जाम से संबंधित सभी जानकारियां

UGC NET exam advance city slip released, exam will be held on this day, here all information related to exam

  •  
  • Publish Date - October 4, 2022 / 07:47 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

UGC NET 2022 exam advance city slip released; दिल्ली : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेट एडवांस सिटी इंटीमेशन स्लिप की परीक्षा की तारीख अधिकारी ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर रिलीज की है। वे उम्मीदवार जिन्होंने यूजीसी नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट,नेट दिसंबर 2021 और जून 2022 परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

यह भी पढ़े; Ayodhya कैंट के नाम से जाना जाएगा Faizabad रेलवे स्टेशन, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी मंजूरी

इन विषयों की होगी परीक्षा

UGC NET 2022 exam advance city slip released: 8 अक्टूबर, 2022 को आयोजित होने वाली कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन Economics/ रुरल Economics/ कॉआपरेशन/ Demography/ डेवलपमेंट प्लानिंग/ डेवलपमेंट स्टडीज/ Econometrics/ एप्लाइड Economics/ डेवलपमेंट Economics/ बिजनेस Economics परीक्षा के लिए जारी किया गया है।

यह भी पढ़े: सीरियाई लोगों के स्वागत को लेकर मर्केल ने संरा शरणार्थी एजेंसी का पुरस्कार जीता

सुविधा के लिए जारी की गई सिटी इंटीमेशन स्लिप

UGC NET 2022 exam advance city slip released:इस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र नहीं होंगे जारी । यह उम्मीदवारों की सुविधा के लिए अलॉट किए गए है। परीक्षा शहर की सिर्फ पहले से दी जाने वाली सूचना है ताकि कैंडिडेट्स को सहूलियत हो सके। इसके माध्यम से वे जान सकते हैं कि उनका परीक्षा केंद्र कौन सा होगा। वहीं परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र समय पर रिलीज किए जाएंगे। ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाएं रखें, जिससे उन्हें हॉल टिकट के साथ साथ हर एक जानकरी कैंडिडेट्स को मिल सके।

यह भी पढ़े: शीर्ष आठ शहरों में घरों की कीमत 3-10 प्रतिशत बढ़ी, कार्यालय किराये में 13 फीसदी का उछाल

इन तरीकों से डाउनलोड करने के हार्ड कॉपी

=  उम्मीदवार यूजीसी नेट की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर क्लिक करें।
= होम पेज पर उपलब्ध एडवांस्ड सिटी इंटिमेशन लिंक पर क्लिक करें।
= लॉग इन डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
= आपका केंद्र और शहर स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। शहर की जांच करें और पेज डाउनलोड करें।
= आगे की जरूरत के लिए एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।