गुरुग्राम में अज्ञात हमलावरों ने की एक व्यक्ति की हत्या

गुरुग्राम में अज्ञात हमलावरों ने की एक व्यक्ति की हत्या

  •  
  • Publish Date - March 24, 2022 / 11:26 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

गुरुग्राम (हरियाणा), 24 मार्च (भाषा) गुरुग्राम के पटौदी इलाके में बृहस्पतिवार सुबह अज्ञात हमलावरों ने कथित रूप से गोली मारकर 28 वर्षीय एक व्यक्ति की हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया कि सुबह करीब सात बजकर 40 मिनट पर लोकरा-कपरिवास रोड पर एक शव मिला जिसके सिर में गोली मारी गयी थी। समीप में ही गोली का खोखा भी मिला।

पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान राजस्थान में अलवर जिले के बहरोर थानाक्षेत्र अंतर्गत श्यामपुरा गांव निवासी राकेश गुर्जर के रूप में हुई है।

पटौदी के सहायक पुलिस आयुक्त हरेंद्र कुमार ने कहा, ‘‘हमने शव संरक्षण में ले लिया है और राकेश के परिवार को इसकी सूचना दे दी है। हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पायी है।’’

भाषा राजकुमार सुरेश

सुरेश