नयी दिल्ली, 13 जनवरी (भाषा) बाहरी दिल्ली के पश्चिम विहार स्थित एक जिम में अज्ञात हमलावरों ने गोलीबारी की जिससे इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। घटना सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात में हुई।
लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने कथित तौर पर सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए गोलीबारी की जिम्मेदारी ली है। पोस्ट के अनुसार, जिम को इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि गिरोह द्वारा जिम के मालिक को किए गए फोन का कोई जवाब नहीं मिला था।
पुलिस ने कहा कि वे पोस्ट की प्रामाणिकता की पुष्टि कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि आर के जिम में हुई गोलीबारी की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और इलाके को घेर लिया। उन्होंने बताया कि सबूत जुटाने के लिए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया था।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘मौके से एक कारतूस बरामद किया गया है। मामला दर्ज कर लिया गया है तथा हमलावरों की पहचान और उन्हें पकड़ने के लिए कई टीम गठित की गई हैं।’’
सोशल मीडिया पोस्ट के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘हमें सोशल मीडिया पोस्ट की जानकारी है और हम इसकी जांच कर रहे हैं। इस समय किसी गिरोह की संलिप्तता पर टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी।’’ उन्होंने कहा कि सभी संभावित पहलुओं पर गौर किया जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि घटनाक्रम और हमलावर जिस मार्ग से भागे, उसका पता लगाने के लिए आसपास के इलाकों से सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।
भाषा सुरभि वैभव
वैभव