Union Budget speech duration 2023 : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का 1 घंटे 26 मिनट लंबा बजट भाषण हुआ ख़त्म, संसद अब 2 फरवरी तक के लिए स्थगित

Finance Minister Nirmala Sitharaman has presented the Union Budget 2023. With this, his budget speech has also ended.

  •  
  • Publish Date - February 1, 2023 / 12:44 PM IST,
    Updated On - February 1, 2023 / 01:01 PM IST

Budget on tourism and air ways

Union Budget speech duration 2023 : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने 2023 का आम केंद्रीय बजट पेश कर दिया हैं। इसके साथ ही उनका बजट भाषण भी ख़त्म हो गया हैं। संसद की कार्रवाई 2 फरवरी तक के लिए स्थगित भी कर दी गई हैं। अब आगे की कार्रवाई कल से शुरू होगी. बताया जा रहा हैं की इस बार का बजट भाषण पिछले बार के मुकाबले ज्यादा लंबा रहा। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का इस बार का बजट भाषण 1 घंटे 26 मिनट का रहा। इससे पहले वित्तमंत्री ने टैक्स को लेकर भी बड़ा एलान किया। उन्होंने 7 लाख रूपये तक के वार्षिक आय के टैक्स स्लेब में भी बदलाव किया हैं।

Read more: Agriculture Budget 2023: बजट 2023 में वित्त मंत्री ने किसानो को दी बड़ी सौगात, कृषि ऋण लक्ष्य को बढ़ने के साथ ही स्टार्टअप के लिए कृषि निधि बनाने का किया ऐलान

Union Budget speech duration 2023 : Electric budget 2023: मोदी सरकार 2.0 का आखिरी आम बजट आज संसद में पेश होने चुका हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण भी ख़त्म हो चुका हैं। देशभर की निगाहें इस बजट पर टिकी हुई थी। लोग जानने को उत्सुक थे की महंगाई, कोविड के बीच सरकार उन्हें राहत देने के लिए इस बजट में किस तरह के कदम उठाएगी?

Read more: Budget 2023-24 : बजट में केंद्रीय वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान! वरिष्ठ नागरिक खाता योजना की बढ़ाई गई समय सीमा

Union Budget speech duration 2023 : सरकार का दावा हैं की कोविड महामारी के बीच सरकार ने महंगाई और मुद्रास्फीति से बेहतर ढंग से देश को बाहर निकाला हैं. इस दौरान देश के 80 करोड़ परिवारों को मुफ्त अनाज भी मुहैय्या कराया गया. इसके अलावा दवाओं के दाम के साथ ईंधन की कीमतों में स्थिरता आई हैं। विश्वास जताया जा रहा हैं की मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए इस बजट में काफी कुछ खास होगा।