केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुरूग्राम को दी बड़ी सौगात, मेट्रो के विस्तार पर लगाई मुहर

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुरूग्राम को दी बड़ी सौगात, मेट्रो के विस्तार पर लगाई मुहर:Metro will be expanded in Gurugram

  •  
  • Publish Date - June 7, 2023 / 02:57 PM IST,
    Updated On - June 7, 2023 / 04:59 PM IST

द्वारका सेक्टर 25 में नए मेट्रो स्टेशन के उद्घाटन के साथ यशोभूमि दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन से भी जुड़ जाएगी। दिल्ली मेट्रो एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर मेट्रो ट्रेनों की गति को भी 90 से बढ़ाकर 120 किमी/घंटा करेगी जिससे यात्रा का समय कम हो जाएगा। नई दिल्ली से यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25 तक की कुल यात्रा में लगभग 21 मिनट लगेंगे।

Metro will be expanded in Gurugram : नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हुडा सिटी सेंटर से साइबर सिटी गुरूग्राम के साथ द्वारका एक्सप्रेस वे साइड लाइन को जोड़ने वाली मेट्रो सम्पर्क के प्रस्ताव को बुधवार को मंजूरी प्रदान कर दी। इस पर 5,452 करोड़ रूपये की लागत आयेगी। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने यह जानकारी दी।

read more : प्रदेश में जल्द एक्टिव होगा नया सिस्टम, 15 जून तक गरज-चमक के साथ होगी बारिश गिरेंगे ओले, मानसून देगा दस्तक 

Metro will be expanded in Gurugram : बैठक के बाद गोयल ने संवाददाताओं को बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई आर्थिक मामलों संबंधी मंत्रिमंडल समिति (सीसीईए) की बैठक में शहरी विकास एवं आवास मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गयी। उन्होंने बताया कि इसके तहत मेट्रो का 28.5 किलोमीटर का विस्तार होगा और इसमें 27 स्टेशन होंगे। मंजूरी के बाद से इस परियोजना को पूरा होने में चार वर्ष लगेंगे।

read more : chhattisgarh sarkari naukri vacancy : डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद के लिए निकली भर्ती, 10वीं और 12वीं पास युवा कर सकेंगे आवेदन 

Metro will be expanded in Gurugram : गोयल ने बताया कि इससे हरियाणा खासकर गुरूग्राम एवं दिल्ली के लोगों को फायदा होगा। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि गुरूग्राम के सूचना प्रौद्योगिकी, नवाचार का केंद्र होने के नाते मेट्रो का विस्तार होने से रोजगार के नये अवसर विकसित होंगे। उन्होंने कहा कि इससे पुराने गुरूग्राम से नये गुरूग्राम को जोड़ा जा सकेग तथा इस नेटवर्क से भारतीय रेलवे के स्टेशन भी जुड़ेंगे। इससे क्षेत्र का सम्पूर्ण आर्थिक विकास सुनिश्चित होगा।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें