चेन्नई, 22 नवंबर (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को दिल्ली के लिए रवाना हो गए। इससे पहले उन्होंने शहर की एक दिन की यात्रा के दौरान 67000 करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचे से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं की आधारशीला रखी थी।
उपमुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम, मंत्री के ए सेंगोत्तैयां और मंत्री पी थंगमणि ने यहां हवाई अड्डे पर शाह को गर्मजोशी से विदा किया।
शाह शनिवार दोपहर को यहां पहुंचे थे। उन्होंने कई परियोजनाओं की आधारशिला रखी जिनमें 61,843 करोड़ रुपये की चेन्नई मेट्रो रेल के दूसरे चरण की परियोजना की आधारशिला रखना प्रमुख है।
शाह ने बाद में एक होटल में भाजपा के पदाधिकारियों को संबोधित किया था।
शाह की यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए थे।
भाष
नोमान नरेश
नरेश