HM Amit Shah On Jammu-Kashmir Tour: दो दिवसीय जम्मू दौरे पर रहेंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, प्रभावित क्षेत्रों का करेंगे हवाई सर्वेक्षण

HM Amit Shah On Jammu-Kashmir Tour: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर जम्मू पहुंचेंगे। गृह मंत्री शाह रविवार को जम्मू पहुंचेंगे।

  •  
  • Publish Date - August 31, 2025 / 07:51 AM IST,
    Updated On - August 31, 2025 / 07:54 AM IST

HM Amit Shah On Jammu-Kashmir Tour/image source: ANI

HIGHLIGHTS
  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे जम्मू-कश्मीर।
  • रविवार को जम्मू पहुंचेंगे गृह मंत्री अमित शाह।
  • गृह मंत्री शाह राजभवन में उच्चस्तरीय बैठक की करेंगे अध्यक्षता।

श्रीनगर: HM Amit Shah On Jammu-Kashmir Tour: जम्मू-कश्मीर में बीते दिनों हुई बादल फटने और फ्लैशफ्लड से हुई भारी तबाही के बाद अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर जम्मू पहुंचेंगे। गृह मंत्री अमित शाह रविवार को जम्मू पहुंचेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री शाह का यह दौरा ऐसे समय पर हो रहा है जब प्रदेश में लगातार बारिश और भूस्खलन के कारण 110 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और 32 लोग अब भी लापता हैं।

यह भी पढ़ें: CG Weather Update Today: राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 

उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे गृह मंत्री शाह

HM Amit Shah On Jammu-Kashmir Tour:  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि, गृह मंत्री शाह 31 अगस्त को जम्मू पहुंचकर राजभवन में उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे। बैठक में गृह मंत्री को बाढ़ से हुई क्षति, सीमा क्षेत्रों की स्थिति और राहत कार्यों की प्रगति की जानकारी दी जाएगी। इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को दिल्ली लौटने से पहले बाढ़ और लैंडस्लाइड प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। इसमें सीमा चौकियों और बाड़बंदी की स्थिति का भी आकलन किया जाएग।

यह भी पढ़ें: PM Modi China Tour News: दो दिवसीय यात्रा पर चीन के तियानजिन पहुंचे पीएम मोदी, राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ करेंगे द्विपक्षीय बैठक 

राजनाथ सिंह भी कर चुके हैं दौरा

HM Amit Shah On Jammu-Kashmir Tour:  आपको बता दें कि, इससे पहले 24 अगस्त को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू का दौरा किया था और हालात का जायजा लिया था। हालांकि, मौसम खराब होने के कारण रक्षा मंत्री किस्तवार जिले के चीसोटी गांव नहीं जा सके थे, जहां 14 अगस्त को क्लाउडबर्स्ट ने कहर बरपाया था। इस घटना में 65 लोगों की मौत हो गई थी और 100 से अधिक घायल हुए थे।

यह भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: आज पलटी मारेगी इन पांच राशि के जातकों की किस्मत, सूर्यदेव का मिलेगा विशेष आशीर्वाद 

वैष्णो देवी मार्ग पर लैंडस्लाइड से 34 मौत

HM Amit Shah On Jammu-Kashmir Tour:  वहीं 17 अगस्त को कठुआ जिले में आई फ्लैशफ्लड में पांच बच्चों समेत सात लोगों की जान गई, जबकि 26 अगस्त को रियासी जिले के वैष्णो देवी मार्ग पर भूस्खलन में 34 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हुए।

अमित शाह जम्मू दौरे पर कब आ रहे हैं?

अमित शाह 31 अगस्त को दो दिवसीय दौरे पर जम्मू पहुंचेंगे।

अमित शाह अपने दौरे के दौरान क्या करेंगे?

अमित शाह उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे और बाढ़ व भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे।

क्या अमित शाह का दौरा सिर्फ जम्मू तक सीमित रहेगा?

हाँ, उनका मुख्य कार्यक्रम जम्मू और आसपास के प्रभावित इलाकों का जायजा लेना है।

अमित शाह के दौरे का उद्देश्य क्या है?

अमित शाह बाढ़ और लैंडस्लाइड से हुई तबाही का आकलन करेंगे और राहत कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे।

क्या इससे पहले किसी मंत्री ने दौरा किया था?

हाँ, 24 अगस्त को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी हालात का जायजा लेने के लिए जम्मू दौरा किया था।