Amit Shah Gujarat Visit: गुजरात दौरे पर जाएंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, देश की पहली सहकारी विश्वविद्यालय की रखेंगे आधारशिला

Amit Shah Gujarat Visit: गुजरात दौरे पर जाएंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, देश की पहली सहकारी विश्वविद्यालय की रखेंगे आधारशिला

  •  
  • Publish Date - July 5, 2025 / 07:06 AM IST,
    Updated On - July 5, 2025 / 07:12 AM IST

Amit Shah Gujarat Visit/ Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज से गुजरात दौरे पर जाएंगे।
  • सहकारी विश्वविद्यालय की आधारशिला रखेंगे।

नई दिल्ली। Amit Shah Gujarat Visit: केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता अमित शाह आज गुजरात दौरे पर जाएंगे। जहां वे गुजरात के आणंद में बनने वाले भारत के पहले राष्ट्रीय स्तर के सहकारी विश्वविद्यालय की आधारशिला रखेंगे। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल और विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Read More: Jharkhand Road Accident: बड़ा हादसा… अनियंत्रित होकर पलटी मजदूरों से भरी ट्रक, हादसे में तीन की मौत, दर्जनों घायल

इसके साथ ही शाह आज पांच जुलाई 2025 को आणंद में देश के पहले राष्ट्रीय स्तर के सहकारी विश्वविद्यालय ‘त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय’ (टीएसयू) का भूमि पूजन करेंगे और आधारशिला रखेंगे। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि, विश्वविद्यालय की स्थापना का मकसद ”सहकारिता क्षेत्र की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए पेशेवर और प्रशिक्षित जनशक्ति तैयार करना है।” विश्वविद्यालय सहकारिता प्रबंधन, वित्त, कानून और ग्रामीण विकास जैसे क्षेत्रों में विशेष शिक्षा, प्रशिक्षण और अनुसंधान की सुविधा देगा।

Read More: School Closed : 5 जुलाई को बंद रहेंगे इस जिले के सभी स्कूल, भारी बारिश के कारण कलेक्टर ने जारी किए आदेश 

वृक्षारोपण कार्यक्रम में लेंगे भाग

Amit Shah Gujarat Visit:  कार्यक्रम में सहकारिता सचिव आशीष कुमार भूटानी के साथ केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और मुरलीधर मोहोल मौजूद रहेंगे। बयान में कहा गया, ”यह विश्वविद्यालय सहयोग, नवाचार और रोजगार की त्रिवेणी को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।” अमित शाह ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम में भी भाग लेंगे। वह स्कूली छात्रों को सहकारिता के सिद्धांतों और भारत में सहकारिता आंदोलन के प्रभाव से परिचित कराने के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण केंद्र (एनसीईआरटी) द्वारा तैयार एक शैक्षिक पाठ्यक्रम भी पेश करेंगे।

 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुजरात के आणंद में सहकारी विश्वविद्यालय की आधारशिला कब रखेंगे?

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज गुजरात के आणंद में सहकारी विश्वविद्यालय की आधारशिला आगामी कार्यक्रम के दौरान रखेंगे।

इसका उद्देश्य क्या है?

इस विश्वविद्यालय का उद्देश्य सहकारी क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता की शिक्षा और अनुसंधान को बढ़ावा देना है।

सहकारी विश्वविद्यालय की स्थापना से गुजरात के आणंद जिले को क्या लाभ होगा?

इससे आणंद जिले को शिक्षा, रोजगार, और क्षेत्रीय विकास के नए अवसर मिलेंगे, और यह जिला सहकारी शिक्षा का प्रमुख केंद्र बन सकता है।