केंद्रीय गृह सचिव ने जम्मू में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा से जुड़ी बैठकों की अध्यक्षता की

केंद्रीय गृह सचिव ने जम्मू में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा से जुड़ी बैठकों की अध्यक्षता की

  •  
  • Publish Date - March 10, 2025 / 12:07 AM IST,
    Updated On - March 10, 2025 / 12:07 AM IST

जम्मू, नौ मार्च (भाषा) केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन ने रविवार को जम्मू में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा से जुड़ी उच्च स्तरीय बैठकों की अध्यक्षता की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों के अनुसार कि बैठक में जम्मू-कश्मीर में शांति सुनिश्चित करने और आतंकी खतरे को समाप्त करने के लिए गर्मी के महीनों से पहले आतंकवाद रोधी अभियानों को तेज करने पर जोर दिया गया।

सूत्रों ने बताया कि दोनों बैठकों में सेना, सीमा सुरक्षा बला (बीएसएफ), पुलिस, राष्ट्रीय जांच एजेंसी, अर्धसैनिक बलों और खुफिया एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

ये बैठकें कठुआ जिले के ऊंचाई वाले इलाकों से सुरक्षा बलों द्वारा तीन लापता व्यक्तियों के शव बरामद किए जाने के एक दिन बाद हुईं।

उन्होंने बताया कि बैठकों में कश्मीर रेलवे लाइन की सुरक्षा व्यवस्था पर भी चर्चा की गई जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शीघ्र ही किया जा सकता है।

इसके अलावा 38 दिवसीय वार्षिक अमरनाथ तीर्थयात्रा पर भी चर्चा की गई जो तीन जुलाई से शुरू होने वाली है।

भाषा योगेश संतोष

संतोष