‘अब छुट्टियां मनाने जो लोग विदेश जाना चाहते हैं, वे जा सकते हैं’, जीत के बाद केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस पर कसा तंज…
Union Minister Anurag Thakur Statement on congress: इसी बीच केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का भी बड़ा बयान सामने आया है।
BJP Candidate 2nd List
Union Minister Anurag Thakur Statement on congress: दिल्ली। चार राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद लगातार दिग्गज नेताओं की प्रतिक्रिया आ रही है। चार में से तीन राज्यों में भाजपा की जीत के बाद देशभर में जश्न मनाया जा रहा है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का भी बड़ा बयान सामने आया है। मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि देश को पीएम मोदी पर भरोसा है। सभी राज्यों ने भरोसा दिखाया है। केवल एक ही गारंटी काम करती है और वह मोदी की गारंटी है।
Union Minister Anurag Thakur Statement on congress: वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि अब लोग डबल इंजन वाली सरकार चाहते हैं। कांग्रेस की गारंटी विफल हो गई है, लोगों ने खारिज कर दिया है। कांग्रेस की सरकारें.. अब जो लोग छुट्टियां मनाने के लिए विदेश जाना चाहते हैं वे जा सकते हैं। लोगों ने कांग्रेस को दिखा दिया है कि अगर आप जाति आधारित राजनीति करते हैं, तो इसका एक ही जवाब है। लोग सुशासन, विकास और पीएम मोदी की डबल इंजन सरकार चाहते हैं।
#WATCH | Union Minister Anurag Thakur says, "The country has faith in PM Modi. All states have shown that only one guarantee works and that is Modi's guarantee. People want a double-engine government. Congress' guarantees have failed….people have rejected the Congress… pic.twitter.com/EsEfZ82GrK
— ANI (@ANI) December 3, 2023
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



