केंद्रीय मंत्री मुरुगन ने पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले रामचंद्रन के परिवार से की मुलाकात

केंद्रीय मंत्री मुरुगन ने पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले रामचंद्रन के परिवार से की मुलाकात

  •  
  • Publish Date - April 29, 2025 / 05:10 PM IST,
    Updated On - April 29, 2025 / 05:10 PM IST

कोच्चि, 29 अप्रैल (भाषा) केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले एन रामचंद्रन के परिवार से मुलाकात की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री तथा संसदीय कार्य राज्य मंत्री ने यहां एडापल्ली स्थित रामचंद्रन के आवास पर उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात की तथा अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।

सूत्रों के अनुसार रामचंद्रन की बेटी आरती ने मंत्री को घाटी की यात्रा के दौरान हुई इस वीभत्स घटना के बारे में बताया।

आरती आतंकी हमले के समय मौके पर मौजूद थीं।

मंत्री अपराह्न एक बजे के बाद रामचंद्रन के घर पर पहुंचे और परिवार के साथ करीब 30 मिनट तक रहे।

एक सूत्र ने बताया, ‘मंत्री ने दुख की इस घड़ी में परिवार के साथ संवेदना जताई और उनके दुख में शामिल हुए।’

भाषा योगेश माधव

माधव