केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये आलोचकों को जवाब दिया

केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये आलोचकों को जवाब दिया

  •  
  • Publish Date - August 11, 2025 / 05:27 PM IST,
    Updated On - August 11, 2025 / 05:27 PM IST

तिरुवनंतपुरम, 11 अगस्त (भाषा) केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र (त्रिशूर) से पिछले कुछ समय से अनुपस्थित रहने संबंधी राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के आरोपों के बीच अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह एक आधिकारिक बैठक करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

गोपी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर बैठक की कुछ तस्वीरों के साथ पोस्ट किया, ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के संबंध में पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक, जो आज राज्यसभा में चर्चा का विषय है।’

हालांकि, सोशल मीडिया पोस्ट में उनके इर्द-गिर्द चल रहे विवाद का कोई उल्लेख या जवाब नहीं है।

इससे पहले दिन में केरल के सामान्य शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी ने संबंधित निर्वाचन क्षेत्र से गोपी की कथित अनुपस्थिति को लेकर उनपर कटाक्ष करना जारी रखा तथा जानना चाहा कि क्या उन्होंने भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि गोपी मतदाता सूची में हेराफेरी के आरोपों के डर से शायद बाहर नहीं आ रहे हैं।

‘केरल स्टूडेंट्स यूनियन’ (केएसयू) के जिला अध्यक्ष गोकुल गुरुवायूर ने रविवार को पुलिस में ‘गुमशुदगी’ की एक शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि गोपी कुछ समय से अपने निर्वाचन क्षेत्र और जिले के लोगों की ‘पहुंच से बाहर’ हैं।

केएसयू नेता ने आरोप लगाया कि त्रिशूर से लोकसभा सदस्य पिछले तीन महीनों से अपने निर्वाचन क्षेत्र में नहीं आए हैं और उन्होंने छत्तीसगढ़ में राज्य की दो कैथोलिक नन की हाल ही में हुई गिरफ्तारी पर एक शब्द भी नहीं कहा है।

भाषा

शुभम सुरेश

सुरेश