Assembly Election 2022 : यूपी और गोवा में वोटिंग शुरू, उत्तराखंड में 8 बजे से होगा मतदान

UP and Goa voting begins, Uttarakhand will vote from 8 o'clock : उत्तर प्रदेश और रुहेलखंड के 9 जिलों की 55 सीटों के लिए मतदान जारी है

  •  
  • Publish Date - February 14, 2022 / 07:30 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

नई दिल्ली। यूपी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश और रुहेलखंड के 9 जिलों की 55 सीटों के लिए मतदान जारी है। इधर गोवा में 40 विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है। उत्तराखंड में भी आज 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा। यहां मतदान 8 बजे शुरू होगा।

यह भी पढ़ें: रास नहीं आई दलित की शादी की डीजे की गूंज, परिवार वालों से की मारपीट, फेंक दिया रसोई का सामान

यूपी में दूसरे चरण का मतदान शुरू
बात दें कि यूपी में 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान संपन्न होने के बाद आज दूसरे चरण का मतदान हो रहा है। 55 सीटों में से बीजेपी ने 2017 में 38 सीटें जीती थीं जबकि सपा को 15 और कांग्रेस को दो सीटें मिली थीं. सपा और कांग्रेस ने पिछला विधानसभा चुनाव गठबंधन में लड़ा था. सपा की जीती हुई 15 सीटों में 10 सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवार विजयी हुए थे।

यह भी पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल कल बुंदेलखंड के कई विधानसभा क्षेत्रों में करेंगे चुनाव प्रचार, आज झांसी में करेंगे विश्राम

यूपी के नौ जिलों- सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, सम्भल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली तथा शाहजहांपुर की 55 विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है।

उत्तराखंड की सभी 70 सीटों पर आज वोटिंग

उत्तराखंड विधानसभा की सभी 70 सीटों पर आज मतदान है। सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान चलेगा। प्रदेश के 82 लाख से ज्यादा मतदाता कुल 632 प्रत्याशियों का किस्मत आज वोटर लिखेंगे।

यह भी पढ़ें:  109 साल बाद किया गया शहीद लागुड़ नगेसिया की अस्थियों का अंतिम संस्कार, जानिए कौन थे ये शख्स

गोवा में भी आज सभी 40 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई। 40 सीटों में 301 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज मतदाता करेंगे। बात दें कि आम आदमी पार्टी (AAP), तृणमूल कांग्रेस (TMC) और अन्य छोटे दल चुनाव रण में खड़े हुए हैं।

यह भी पढ़ें:  बरगी नहर परियोजना हादसा! 24 घंटे रेस्क्यू कर 7 लोगों को निकाला सुरक्षित, अभी भी फंसे हुए हैं दो मजदूर