शिकारपुर में पुलिस के हत्थे चढ़ा तस्कर, 1 करोड़ की चरस के साथ गिरफ्तार, पड़ोसी देश से ला रहा था नशे का जखीरा

charas : महराजगंज जिले में पुलिस ने मंगलवार को एक व्यक्ति से एक करोड़ रुपये मूल्य की चरस बरामद की। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने ...

  •  
  • Publish Date - July 12, 2022 / 09:08 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

महराजगंज। charas : महराजगंज जिले में पुलिस ने मंगलवार को एक व्यक्ति से एक करोड़ रुपये मूल्य की चरस बरामद की। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने यहां संवाददाताओं को बताया कि नेपाल से अपने गृह राज्य बिहार जा रहे विशाल चौरसिया (30) नामक व्यक्ति को महराजगंज के शिकारपुर इलाके में संदेह के आधार पर रोक कर उसकी तलाशी ली गई।

read more : मुख्तार अब्बास नकवी को चुभ गई योगी की आबादी वाली बात, हाथ जोड़कर दिया ये करारा जवाब 

उन्होंने बताया कि चौरसिया से नौ किलोग्राम चरस बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत एक करोड़ रुपये बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस चौरसिया से पूछताछ की जा रही है। संदेह है कि वह मादक पदार्थों को लाने-ले-जाने का काम करता है। उसका एक साथी मौके से भागने में कामयाब रहा। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी तत्व अधिनियम (एनडीपीएस) के तहत मामला दर्ज कर, जेल भेजा गया है।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें