उप्र के मुख्यमंत्री कोटद्वार के सिद्धबली मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान में शामिल हुए, बहन के घर भी गए

उप्र के मुख्यमंत्री कोटद्वार के सिद्धबली मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान में शामिल हुए, बहन के घर भी गए

  •  
  • Publish Date - December 7, 2025 / 10:53 PM IST,
    Updated On - December 7, 2025 / 10:53 PM IST

कोटद्वार, सात दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को पौड़ी जिले के कोटद्वार में स्थित प्रसिद्ध सिद्धबली धाम में आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में शामिल हुए और वहां पूजा अर्चना की।

तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान के अंतिम दिन दोपहर बाद करीब ढाई बजे मंदिर पहुंचे योगी ने दर्शन करने के बाद पांच मिनट तक पूजा अर्चना की और उसके बाद वह वहां से रवाना हो गए।

सिद्धबली धाम में तीन दिन तक चला अनुष्ठान सिद्धबाबा के जागरों, सवा मण रोट का प्रसाद और भजन संगीत संध्या के साथ सम्पन्न हो गया और इस दौरान कोटद्वार, पौड़ी जिले के ग्रामीण क्षेत्रों, हरिद्वार और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु इसमें शामिल हुए।

इस बीच, योगी के आगमन को लेकर भक्तों के मंदिर जाने के रास्तों को बंद कर दिया गया जिससे उन्हें कुछ देर तक बाहर ही इंतजार करना पड़ा। योगी के मंदिर पहुंचते ही लोग ‘जय श्री राम’ के नारे लगाने लगे जिसका जवाब उन्होंने मुस्कराते हुए हाथ जोड़कर अभिवादन कर दिया।

मंदिर से निकलकर योगी आदित्यनाथ कोटद्वार के गाड़ीघाट क्षेत्र में स्थित अपनी बड़ी बहन कौशल्या रावत के घर पहुंचे जिनके पति ओम प्रकाश रावत का लंबी बीमारी के बाद हाल में निधन हुआ था। योगी करीब 10 मिनट अपनी बहन के साथ रहे और उन्हें सांत्वना देने के बाद वापस लौट गए।

इससे पहले, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से ग्रास्टन गंज स्थित मैदान पहुंचें और वहां से भारी सुरक्षा के बीच कार से सिद्धबली मंदिर पहुंचे।

उत्तराखंड के पौड़ी जिले के रहने वाले योगी अपने परिवार के कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए यहां आते रहते हैं।

भाषा सं दीप्ति सुरभि

सुरभि