नौकरी नहीं मिलने से परेशान छात्रा ने की आत्महत्या

नौकरी नहीं मिलने से परेशान छात्रा ने की आत्महत्या

  •  
  • Publish Date - March 24, 2022 / 01:29 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

नोएडा (उप्र), 23मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के नोएडा में नौकरी नहीं मिलने से परेशान एक युवती ने सेक्टर 56 में कथित रूप से आत्महत्या कर ली।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर 62 में रहने वाली एक युवती बी-टेक अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रही थी,लेकिन कॉलेज ‘प्लेसमेंट’ में कई बार शामिल होने के बाद भी सफल नहीं होने से वह काफी परेशान थी।

उन्होंने बताया कि सेक्टर 58 थाने के तहत आने वाले घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिला है,जिसमें उसने अपने परिजनों से क्षमा मांगी है। सुसाइड नोट में लिखा है कि वह ’प्लेसमेंट’ ना होने के कारण परेशान है, तथा इस वजह से वह आत्महत्या कर रही है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

भाषा सं प्रशांत शोभना नोमान

नोमान