Urvashi Rautela On Rishabh Pant: ऋषभ पंत के एक्सीडेंट पर आया उर्वशी रौतेला का पोस्ट वायरल, फैंस बोले- मिल गई कलेजे को ठंडक

Urvashi Rautela On Rishabh Pant : ऋषभ पंत के एक्सीडेंट पर आया उर्वर्शी रौतेला का पोस्ट वायरल, फैंस बोले- मिल गई कलेजे को ठंडक

Urvashi Rautela On Rishabh Pant: ऋषभ पंत के एक्सीडेंट पर आया उर्वशी रौतेला का पोस्ट वायरल, फैंस बोले- मिल गई कलेजे को ठंडक
Modified Date: December 30, 2022 / 12:03 pm IST
Published Date: December 30, 2022 11:49 am IST

नई दिल्ली। Urvashi Rautela On Rishabh Pant :भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत का आज सुबह भीषण कार एक्सीडेंट हो गया। इस खबर से हलचल मच गई है। हर कोई ऋषभ पंत के लिए दुआ कर रहा है। इस बीच ऋषभ पंत के साथ रिलेशनशिप में आने को लेकर चर्चा में रही उर्वशी रौतेला ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट किया है। उर्वशी रौतेला का ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। उर्वशी रौतेला ने अपने इस पोस्ट में ‘प्रार्थना’ (Praying) लिखा है।

Read More : Rishabh Pant Health Update: शीशे तोड़कर बाहर निकले थे Rishabh Pant, देखिए Accident की भयानक तस्वीरें

उर्वशी के इस पोस्ट के बाद हर की अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है। कई लोगों का कहना है कि उर्वशी ने ये पोस्ट ऋषभ पंत के लिए डाला है। तो वहीं बहुत से लोग उर्वशी पर अपना गुस्सा दिखा रहे हैं और कहा रहे हैं कि मिल गई कलेजे को ठंडक। अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने आज अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में ऋषभ पंत की कार दुर्घटना पर प्रतिक्रिया दी है। सफेद पोशाक में खुद की एक तस्वीर साझा करते हुए, उन्होंने “प्रार्थना” पोस्ट को कैप्शन दिया, जिसके बाद एक सफेद दिल वाला इमोजी और एक सफेद पक्षी था। इसके साथ ही उन्होंने #love #UrvashiRautela #UR1 लिखा है।

 ⁠

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Urvashi Rautela (@urvashirautela)

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में