अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस जयपुर से आगरा के लिए रवाना हुए

अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस जयपुर से आगरा के लिए रवाना हुए

  •  
  • Publish Date - April 23, 2025 / 10:11 AM IST,
    Updated On - April 23, 2025 / 10:11 AM IST

जयपुर, 23 अप्रैल (भाषा) अमेरिका के उप राष्ट्रपति जे डी वेंस बुधवार सुबह जयपुर से आगरा रवाना हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि वह शाम में जयपुर लौटेंगे और सिटी पैलेस का दौरा करेंगे। वेंस अपनी पत्नी उषा वेंस और तीन बच्चों के साथ सोमवार रात जयपुर पहुंचे।

उन्होंने मंगलवार को यहां अमेरिका-भारत संबंधों पर एक कार्यक्रम को संबोधित किया। इससे पहले वेंस परिवार ने मंगलवार को आमेर किले का दौरा किया। वेंस का बृहस्पतिवार को अमेरिका लौटने का कार्यक्रम है।

भाषा पृथ्वी वैभव

वैभव