IPS Officers New Posting Order: तीन IPS और दो राज्य पुलिस सेवा अफसरों का तबादला.. पुलिस विभाग ने जारी किया सूची के साथ आदेश, आप भी देंखें

अपर पुलिस अधीक्षक केंद्रीय रिजर्व स्टोर कानपुर नगर पीपीएस निहारिका शर्मा को 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर का प्रभारी सेनानायक नियुक्त किया गया है।

  •  
  • Publish Date - July 24, 2025 / 02:43 PM IST,
    Updated On - July 24, 2025 / 02:44 PM IST

IPS Officers New Posting Order || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • यूपी पुलिस विभाग में हुआ बड़ा प्रशासनिक फेरबदल।
  • तीन आईपीएस और दो पीपीएस अफसरों का तबादला।
  • DIG रोहन कनय मुख्यालय डीजी ऑफिस में प्रतीक्षारत।

IPS Officers New Posting Order: लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार राज्य के कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए निरन्तर प्रयास कर रही है। यही वजह हिअ कि एक ही जगह पर लम्बे वक़्त से जमे अफसरों को हटते हुए उनकी जगह पर नए अधिकारियों की तैनाती की जा रही है। इसी कड़ी में एक बार फिर से प्रदेश के पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल नजर आया है। अपर पुलिस महानिदेशक कार्यालय ने तीन आईपीएस और दो पीपीएस अफसरों के ट्रांसफर-पोस्टिंग की सूची जारी की है।

Read more: Salary Hike Latest News: बड़ी खबर.. राज्य के 2.81 लाख सरकारी कर्मचारियों की नहीं होगी वेतन वृद्धि!.. इस गाइडलाइन की अनदेखी से होगा नुकसान!..

इन अफसरों का तबादला

  1. आदेश के मुताबिक 2009 बैच के आईपीएस रोहन पी. कनय को पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG), प्रतीक्षारत्, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक में तैनात किया गया है। इससे पहले वे पुलिस उपमहानिरीक्षक/प्रधानाचार्य, पीटीएस, गोरखपुर की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
  2. IPS Officers New Posting Order: 2010 बैच की आईपीएस पूनम को पुलिस उपमहानिरीक्षक/प्रधानाचार्या, पीटीएस, मेरठ नियुक्त किया गया है। वह पुलिस उपमहानिरीक्षक(DIG), पीएसी, अनुभाग आगरा में तैनात थीं।
  3. 2010 बैच के आईपीएस सतेन्द्र कुमार को पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG), प्रतीक्षारत्, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक में तैनात किया गया है। अब तक पुलिस उपमहानिरीक्षक(DIG), पीटीएस, मेरठ की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
  4. अपर पुलिस अधीक्षक केंद्रीय रिजर्व स्टोर कानपुर नगर पीपीएस निहारिका शर्मा को 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर का प्रभारी सेनानायक नियुक्त किया गया है।
  5. इसी तरह अनिल कुमार अपर पुलिस अधीक्षक, पीटीएस, गोरखपुर को प्रभारी प्रधानाचार्य, पीटीएस, गोरखपुर बनाया गया है।

Read Also: Bastar Naxalites Surrender: नक्सलियों के डॉक्टर और कमांडर समेत 13 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण.. सभी पर कुल 33 लाख रुपये का था ईनाम, इन इलाकों में थी दहशत