उत्तराखंड : नीति घाटी के सीमावर्ती क्षेत्रों को जोड़ने वाला बेली पुल चालू हुआ

उत्तराखंड : नीति घाटी के सीमावर्ती क्षेत्रों को जोड़ने वाला बेली पुल चालू हुआ

  •  
  • Publish Date - June 3, 2023 / 10:17 PM IST,
    Updated On - June 3, 2023 / 10:17 PM IST

गोपेश्वर (उत्तराखंड), तीन जून (भाषा) उत्तराखंड में गिर्थीगंगा नदी पर सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा बनाए गए बेली पुल को लोगों के उपयोग के लिए खोल दिया गया है। गिर्थीगंगा नदी पर बना पुराना पुल अप्रैल में क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसके कारण नीति घाटी के करीब आधा दर्जन गांवों और नीति दर्रे के सीमावर्ती क्षेत्र की चौकियों से संपर्क टूट गया था।

यह अस्थाई पुल शुक्रवार से चालू हो गया और उसके साथ ही गांवों और सीमावर्ती चौकियों के साथ सीधा संपर्क भी बहाल हो गया।

इस पुल का निर्माण दो महीने से भी कम समय में पूरा हुआ है।

बीआरओ के कार्यबल के कमांडर कर्नल अंकुर महाजन ने ”पीटीआई-भाषा” को बताया कि कुरकुटी-गमशाली-नीति रोड और नीति दर्रा को जोड़ने वाले पुल का निर्माण सामाजिक, आर्थिक और सामरिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि माणा-माणा दर्रा और जोशीमठ-मलारी सड़कों को चौड़ा और मजबूत बनाना भी आवश्यक है और इन्हें भारतमाला परियोजना के तहत शामिल किया जाएगा।

भाषा अर्पणा पवनेश

पवनेश