देहरादून, 21 दिसंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उत्तराखंड इकाई के आधिकारिक फेसबुक पृष्ठ पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत को मुस्लिम तुष्टीकरण का समर्थक बताते हुए एक रील अपलोड की गयी है।
इससे नाराज पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा को माफी मांगने और उसे तुरंत हटाने की चेतावनी देते हुए कहा है कि ऐसा न होने पर वह उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराएंगे और उसके कार्यालय के बाहर धरना देंगे ।
एआई से तैयार की गयी रील की शुरूआत में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कहते सुनाई दे रहे हैं, ‘‘मुस्लिम शरणं गच्छामि, मजार शरणं गच्छामि, लव जिहाद शरणं गच्छामि’। उसके बाद की तस्वीरों में मजार का निर्माण होते हुये तथा कुछ लोग मुस्कराते हुए देवभूमि को मजार भूमि बनाने की बात कहते दिख रहे हैं। रील के अंत में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पुलिस बल और बुलडोजर के साथ चलते दिखाई दे रहे हैं ।
उनतीस सेकेंड की इस रील में लिखा गया है, ‘‘सत्ता के लालच में अंधी कांग्रेस ने हमेशा सिर्फ अपनी कुर्सी देखी है, चाहे उसके लिए देवभूमि की पवित्रता को दांव पर ही क्यों न लगाना पड़े।’’
रील में कहा गया है, ‘‘वोटबैंक के लालच में कांग्रेस ने पहाड़ की जनसांख्यिकी ही बदल कर रख दी थी, पर अब और नहीं। भाजपा सरकार में एक-एक घुसपैठिए का हिसाब होगा और उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। देवभूमि की संस्कृति और जनसांख्यिकी से खिलवाड़ अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।’’
रील से नाराज रावत ने भाजपा से ‘झूठ बोलने’ के लिए राज्य की जनता से माफी मांगने, उसे तुरंत सोशल मीडिया से हटाने की मांग की। उन्होंने कहा कि ऐसा न होने पर उन्हें पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराने को विवश होना पड़ेगा ।
रावत ने लगातार सात दिन तक भाजपा कार्यालय के बाहर धरने पर बैठने की चेतावनी भी दी ।
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में हरीश रावत ने कहा कि उनके विरूद्ध एआई का सहारा लेकर झूठा विमर्श गढ़ने का दुष्प्रयास किया जा रहा है जो भाजपा और तथाकथित ‘धाकड़ धामी’ की असलियत को ही उजागर करता है।
हैरानी व्यक्त करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘यह कैसी भाजपा है जिसके आधिकारिक पेजों पर झूठ ही झूठ परोसा जा रहा है? राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ झूठ के सहारे राजनीतिक प्रहार किए जा रहे हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यदि झूठ के लिए क्षमा नहीं मांगी गयी और सामग्री को हटाया नहीं गया तो मुझे विवश होकर आपके विरूद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करानी पड़ेगी। मैं साइबर अपराध के अंतर्गत भी आपके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने हेतु आवेदन दूंगा।’’
रावत ने कहा कि वह यहीं नहीं रूकेंगे और झूठ का पर्दाफाश करने के लिए लगातार सात दिनों तक भाजपा कार्यालय के बाहर धरना भी देंगे ।
भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष महेंद्र भटट ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह कांग्रेस का एजेंडा है कि तुष्टिकरण करो और जब आरोप लगे तो पलटकर हो-हल्ला शुरू कर दो।
उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस की तुष्टिकरण की यह तस्वीर जनता के मानस पटल पर इस कदर अंकित हो चुकी है कि वह अगर चाहे तो भी इससे पीछा नहीं छुड़ा सकती है।
भटट ने यह भी कहा कि कांग्रेस नेता अगर इस संबंध में पुलिस में रिपोर्ट कराना चाहे तो करा दें और उनकी पार्टी को इससे कोई आपत्ति नहीं है ।
भाषा दीप्ति राजकुमार
राजकुमार