उत्तराखंड सरकार को लगा तगड़ा झटका, कैबिनेट मंत्री ने दिया इस्तीफा, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

उत्तराखंड सरकार को लगा तगड़ा झटका, कैबिनेट मंत्री ने दिया इस्तीफा! Uttarakhand Cabinet Minister Harak Singh Rawat Resigned

  •  
  • Publish Date - December 24, 2021 / 10:54 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

हल्द्वानी: Minister Harak Singh Rawat Resigned उत्तराखंड में भाजपा नेताओं के बीच की रार खत्म होने का नाम ही नहीं रही है। इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा स​कता है कि आज पुष्कर सिंह धामी सरकार के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है। साथ ही उन्होंने अपनी सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

Read More: पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी किया उम्मीदवारों की सूची, 18 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान

Minister Harak Singh Rawat Resigned इस्तीफा देने के बाद हरक सिंह रावत ने कहा कि उनकी स्वीकृत योजनाओं को लटकाया जा रहा है। यशपाल आर्य के बाद एक और बड़े मंत्री के इस्तीफे से सत्तारूढ़ भाजपा को करारा झटका लगा है। हरक सिंह रावत इससे पहले कांग्रेस में थे। हरक सिंह के पास वन मंत्री का प्रभार था।

Read More: नवा छत्तीसगढ़ क्विज कॉन्टेस्ट-2021 में धमतरी जिले ने मारी बाजी, कांकेर दूसरे स्थान पर तो बलौदाबाजार रहा तीसरे स्थान पर

बताया जा रहा है कि हरक सिंह रावत कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज खोले जाने के लिए पिछले कुछ समय से सरकार पर लगातार दबाव बना रहे थे। हालांकि केंद्र सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक एक जिले में एक ही सरकारी मेडिकल कॉलेज खुल सकता है। श्रीनगर में पहले से मेडिकल कॉलेज है। यही वजह है कि कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज नहीं खुल पा रहा था। इससे नाराज वन मंत्री कैबिनेट की बैठक छोड़कर चले गए।

Read More: युवक ने ट्रेन से कटकर कर ली खुदकुशी, आत्महत्या करने से पहले वीडियो बनाकर परिजनों को भेजा, पत्नी को बताया दोषी