उत्तराखंड: केंद्र सरकार ने टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन पर राज्य सरकार से सहमति मांगी

उत्तराखंड: केंद्र सरकार ने टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन पर राज्य सरकार से सहमति मांगी

  •  
  • Publish Date - July 31, 2025 / 08:29 PM IST,
    Updated On - July 31, 2025 / 08:29 PM IST

देहरादून, 31 जुलाई (भाषा) उत्तराखंड के कुमाऊं में प्रस्तावित टनकपुर– बागेश्वर रेल लाइन पर काम शुरु करने के लिए केंद्र सरकार ने राज्य सरकार से औपचारिक तौर पर सहमति देने का अनुरोध किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सचिव को इस दिशा में शीघ्र औपचारिकताएं पूरी करने के निर्देश दिए हैं, जिसके बाद जल्द ही इस संबंध में एक पत्र केंद्र को भेजा जाएगा।

उन्होंने बताया कि 170 किलोमीटर () लंबी रेल लाइन वाली इस परियोजना के अंतिम सर्वेंक्षण का काम पूरा हो चुका है, जिसके बाद केंद्र ने राज्य सरकार से इस पर औपचारिक सहमति देने को कहा ताकि काम शुरू किया जा सके।

उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में रेल नेटवर्क विकसित करने पर तेजी से काम जारी है और इसी क्रम में ऋषिकेश–कर्णप्रयाग रेल लाइन पर भी काम जारी है।

इस परियोजना का काम 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है।

इसके साथ ही प्रदेश सरकार के अनुरोध पर केंद्र सरकार ऋषिकेश-उत्तरकाशी और देहरादून-सहारनपुर रेल मार्गों की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट भी तैयार कर रही है।

अधिकारियों ने बताया कि 81 किमी लंबी देहरादून-सहारनपुर रेल लाइन शाकुंभरी देवी मंदिर के रास्ते से होकर गुजरेगी और इस रेल मार्ग पर 11 किमी लंबी सुरंग भी है।

भाषा दीप्ति जितेंद्र

जितेंद्र