Ujjain Accident News/Image Source; IBC24
उज्जैन: Ujjain Accident News: महाकाल थाना क्षेत्र में शनिवार देर शाम एक बड़ा हादसा हो गया। बड़े पूल से गुजर रही एक सफेद रंग की कार अनियंत्रित होकर क्षिप्रा नदी में जा गिरी। हादसे के समय कार में दो से अधिक लोगों के सवार होने की आशंका जताई जा रही है।
Read More : आज का दिन इन राशियों के लिए रहेगा बेहद खास, मिल सकती है गुड न्यूज़, पढ़ें आज का राशिफल
Ujjain Accident News: प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार जूना सोमवारिया से बड़नगर रोड की ओर जा रही थी। तेज रफ्तार के कारण अचानक नियंत्रण खो बैठी और सीधे पुल से नीचे नदी में गिर गई। घटना होते ही आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन, नगर निगम की टीम और SDRF मौके पर पहुंच गए। गोताखोरों की मदद से कार और उसमें सवार लोगों की तलाश शुरू कर दी गई है। वहीं, सर्चिंग के लिए ड्रोन कैमरे का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।
Ujjain Accident News: पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों से जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक सफेद रंग की चार पहिया वाहन तेज रफ्तार में थी और अचानक अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई। SDRF और गोताखोर लगातार तलाशी अभियान चला रहे हैं। फिलहाल कार और सवारों की तलाश जारी है। हादसे की खबर फैलते ही मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। नदी का जलस्तर उफान पर होने से रेस्क्यू ऑपरेशन में कठिनाई आ रही है।