Weather Update Himachal
Snowfall in Uttarakhand : देहरादून। उत्तराखंड के उंचाई वाले क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी तथा निचले इलाकों में बारिश होने से पूरा प्रदेश जबरदस्त ठंड की चपेट में आ गया। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, हेमकुंड और औली में बर्फबारी हुई है। देहरादून जिले के चकराता तथा उत्तरकाशी जिले के चौरंगीखाल और नचिकेता ताल में भी हिमपात हुआ है।
Snowfall in Uttarakhand : देहरादून सहित प्रदेश के कई स्थानों पर शनिवार रात से ही बारिश जारी है। उंचाई वाले इलाकों में हिमपात और निचले इलाकों में बारिश होने से ठंड बढ़ गयी है। फरवरी में ही प्रदेश में यह दूसरी बार बर्फवारी हुई है।
उत्तरकाशी जिले के सीमांत विकासखंड मोरी के उंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात होने से वहां सेब के बागान मालिकों के चेहरे खिल गए हैं क्योंकि सेब की फसल के लिए हिमपात का होना आवश्यक है। हिमपात से बगीचों में पर्याप्त नमी आती है जिससे सेब, नाशपाती, आडू सहित अन्य नकदी फसलों की पैदावार अच्छी होती है।