हरिद्वार, 21 नवंबर (भाषा) उत्तराखंड के हरिद्वार में पुलिस ने एक संदिग्ध मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया और उसके पास से 10 लाख रुपये की कीमत की स्मैक बरामद की। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल ने यहां बताया कि उत्तर प्रदेश के बिजनौर के नगीना का रहने वाला शांतनु कुमार सैनी स्मैक की इस खेप को नगीना से देहरादून ले जा रहा था।
उन्होंने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने बुधवार देर रात श्यामपुर में नीलेश्वर मंदिर के पास बिना नंबर की मोटरसाइकिल को रोका और सैनी के कब्जे से 30 ग्राम स्मैक बरामद की।
अधिकारी ने बताया कि स्मैक की कीमत बाजार में दस लाख रुपये बताई जा रही है।
उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
अधिकारी के मुताबिक, पूछताछ में आरोपी ने बताया कि स्मैक की यह खेप उसे बिजनौर के थाना कीरतपुर निवासी राहुल चौधरी ने दी थी।
डोभाल ने बताया कि मादक पदार्थ तस्कर चौधरी को भी मुकदमे में नामजद कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि चौधरी भीम आर्मी की बिजनौर जिला इकाई का महासचिव है।
अधिकारी ने बताया कि चौधरी पूर्व में भी श्यामपुर में वर्ष 2020 में स्मैक तस्करी के आरोप में जेल जा चुका है और तब उसके कब्जे से लगभग दो करोड़ रुपये की स्मैक बरामद हुई थी।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने देहरादून के रायपुर क्षेत्र में वर्ष 2022 में उसे एक करोड़ की कीमत की सौ ग्राम स्मैक के साथ दबोचा था और उसके खिलाफ बिजनौर के नगीना थाने में हत्या के प्रयास और शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमें भी दर्ज हैं। भाषा सं दीप्ति जितेंद्र
जितेंद्र